अंजलि चंद ने टी-20 क्रिकेट में रचा इतिहास, बिना रन दिए झटके 6 विकेट

अंजलि चंद ने 0 रन देकर झटके 6 विकेट | Nepal Cricket

नेपाल की महिला क्रिकेटर अंजलि चंद ने सोमवार को इतिहास रचा दिया, जब उन्होंने मालदीव के खिलाफ टी-20 मैच में बिना कोई रन दिए 6 विकेट झटके।

इस असाधारण कारनामे के साथ ही, अंजलि ने महिला टी-20 क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आंकड़ो का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया। उनसे पहले ये रिकॉर्ड मलेशिया की मास एलिसा के नाम दर्ज था जिन्होंने चीन के खिलाफ इसी साल 3 रन देकर 6 विकेट झटके थे।

इस मैच में पहले बल्लेबाजी करनी उतरी मालदीव की टीम सिर्फ 16 रन ही बना सकी जिसे मेहमान टीम नेपाल ने सिर्फ 5 गेंदों में ही हासिल कर लिया। अंजलि ने इस दौरान पहले सातवें ओवर में 3 विकेट झटके, इसके बाद 9वें ओवर में 2 और फिर 11वें ओवर की पहली ही गेंद पर विकेट लेने के साथ उन्होंने मालदीव की पारी समाप्त कर दी। इस तरह अंजलि ने सिर्फ 13 गेंदों में मालदीव के 6 विकेट झटके और कोई भी रन नहीं दिया।

अगर पुरुष क्रिकेट में इस रिकॉर्ड की बात करे तो ये भारतीय युवा गेंदबाज दीपक चाहर के नाम है, जिन्होंने 10 नवम्बर को बांग्लादेश के खिलाफ मात्र 3.2 ओवर में 7 रन देकर 6 विकेट झटके थे।

नेपाल की टीम फिलहाल मालदीव, बांग्लादेश और श्रीलंका के साथ चार टीमों का एक टूर्नामेंट खेल रही है। राउंड रोबिन प्रारूप वाले इस टूर्नामेंट में दो सर्वश्रेष्ठ टीमें फाइनल के लिए खेलेंगी।

 
 

By Raj Kumar - 03 Dec, 2019

    Share Via