गौतम गंभीर ने आम आदमी पार्टी की आलोचनाओं का दिया जवाब

वीवीएस लक्षण, गौतम गंभीर और जतिन | Twitter

दिल्ली में वायु प्रदूषण संकट पर एक उच्च-स्तरीय संसदीय पैनल की बैठक में उपस्थित न होने के बाद गौतम गंभीर ने आप नेताओं की आलोचना का जवाब दिया है। गंभीर, जो फिलहाल भारत बनाम बांग्लादेश क्रिकेट मैच में कमेंटरी करने के लिए इंदौर में है, ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक लंबा नोट पोस्ट किया जिसमें उन्होंने कहा मेरा काम "खुद के लिए बोलेगा" और फिर आम आदमी पार्टी की "वाणिज्यिक व्यस्तताओं को एक मुद्दा बनाने" के लिए आलोचना की।

गौतम गंभीर दिल्ली के एकमात्र सांसद थे जिन्हें सुबह 11 बजे शुरू होने वाली बैठक में बुलाया गया था। इस दौरान बैठक में बेहद कम सदस्य पहुंचे, 29 में से केवल 4 ही सदस्य बैठक में उपस्थिति हुए थे।

इससे पहले आज गंभीर को जमकर ट्रोल किया गया जब उनके साथी क्रिकेटर वीवीएस लक्ष्मण ने इंदौर में उनके पोहा और जलेबी खाते हुए फोटो ट्विटर पर साझा, जबकि इस समय गंभीर को बैठक में उपस्थित होना था। आम आदमी पार्टी के गौतम गंभीर को निशाना बनाने के बाद से ही देशभर में #ShameOnGautamGambhir ट्रेंड का रहा था।

आम आदमी पार्टी द्वारा इस दौरान कई सारे ट्वीट किये गए जिसमे उन्होंने गौतम गंभीर की बैठक में अनुपस्थिति के लिए उनकी आलोचना की।

पार्टी ने ये भी बताया की उनके राज्य सभा सांसद संजय सिंह ने बैठक में उपस्थिति दर्ज की थी।

 

 
 

By Raj Kumar - 16 Nov, 2019

    Share Via