PAK v SL 2019: टी-20 सीरीज हारने के बाद फैंस ने की सरफराज अहमद के संन्यास की मांग

सरफराज अहमद | Getty

विश्वकप 2019 पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए एक बुरे सपने जैसा ही था जहाँ वे टॉप 4 में भी अपनी जगह नहीं बना सके थे| इसके बाद जब टीम वापस देश लौटी तो फैंस को उम्मीद थी की पीसीबी अब एक नए कप्तान की तलाश करेगा लेकिन ऐसा हुआ नहीं| पीसीबी ने नया कोच और स्टाफ चुना लेकिन कप्तान के तौर पर एक बार फिर सरफराज पर भरोसा दिखाया|

श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज को 2-0 से जीतने के बाद सभी को लगा की पीसीबी द्वारा लिया गया निर्णय सही था| लेकिन पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच लाहौर में हुए तीन टी20 मैचों की सीरीज में पाकिस्तान को 3-0 से हार का सामना करना पड़ा| जिसके बाद फैंस गुस्सा हो गए और उन्होंने सोशल मीडिया पर सरफराज अहमद को संन्यास लेने की हिदायत दे डाली|

इन वनडे और टी20 सीरीज के दौरान भी सरफराज का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा| उन्होंने वनडे सीरीज के दो मैचों में 8 व 23 रनों की पारियां खेली जबकि टी20 सीरीज की तीनो पारियों में कुल 67 रन बनाए|

 

 
 

By Raj Kumar - 11 Oct, 2019

    Share Via