ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज गेंदबाज ने चुनी टेस्ट की आल टाइम XI, 4 भारतीय खिलाड़ियों को किया शामिल

माइकल कास्प्रोविज़ | Twitter

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट की शुरुआत से ही अपने तेज गेंदबाजों के लिए जाना जाता है जिनमे ग्लेन मैक्ग्रा, ब्रेट ली और मिचेल जॉनसन जैसे नाम शामिल है और अब ये मिशेल स्टार्क, जोश हेजलवुड व पैट कमिंस इस परम्परा को आगे बड़ा रहे है| इन तीनो को ही दुनिया के सबसे खतरनाक गेंदबाजो की जोड़ी में से एक माना जाता है|

इन सब दिग्गज गेंदबाजों के बीच ही माइकल कास्प्रोविज़ भी ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज थे जिन्हें इतनी चर्चा नहीं मिली लेकिन उन्हें ऑस्ट्रेलिया की टीम में दिग्गज ग्लेन मैक्ग्रा के विकल्प के रूप में शामिल किया गया था| माइकल ने अपना डेब्यू 1996 ने वेस्टइंडीज के खिलाफ किया था और अब उन्होंने टेस्ट क्रिकेट की आल टाइम सर्वश्रेष्ठ टीम की घोषणा की है|

माइकल ने टीम के ओपनर के तौर पर दिग्गज भारतीय वीरेंद्र सहवाग को चुना है और उनके साथ एलेस्टेयर कुक को लिया है| उनके अनुसार राहुल द्रविड़ नंबर तीन पर बल्लेबाजी करेंगे और उसके बाद सचिन तेंदुलकर व ब्रायन लारा जो मध्यक्रम संभालेंगे|

इन्होने आलराउंडर के तौर पर टीम में एंड्रू फ़्लिंटॉफ़ और वसीम अकरम को चुना है| टीम में स्पिन गेंदबाज के तौर पर इन्होने अनिल कुंबले को लिया है और इनके साथ कर्टली अम्ब्रोस और कर्टनी वाल्श को भी चुना है|

माइकल कास्प्रोविज़ की आल टाइम XI: वीरेंद्र सहवाग, एलेस्टेयर कुक, राहुल द्रविड़, सचिन तेंदुलकर, ब्रायन लारा, एंड्रू फ़्लिंटॉफ़, वसीम अकरम, अनिल कुंबले, कर्टली अम्ब्रोस, कर्टनी वाल्श|

 
 

By Raj Kumar - 05 Oct, 2019

    Share Via