जसप्रीत बुमराह के पास भारत का सबसे महान तेज गेंदबाज बनने की क्षमता है: अनिल कुंबले

जसप्रीत बुमराह | gettyसिर्फ 12 टेस्ट मैच खेलने के बावजूद, भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने अपने असाधारण छोटे करियर के दम पर पहले ही सुनिश्चित कर लिया है कि उनका नाम आधुनिक पीढ़ी के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों में किसी भी चर्चा का हिस्सा बने।

बुमराह ने पहले मुंबई इंडियंस की ओर से खेलते हुए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में अपनी अपरंपरागत गेंदबाजी शैली के साथ ध्यान आकर्षित किये और इसके बाद तेजी से सफलता की सीढियां चढ़ी।

अहमदाबाद में जन्मे बुमराह ने हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ शानदार प्रदर्शन के बाद टेस्ट रैंकिंग में अपना सर्वश्रेष्ठ तीसरा स्थान हासिल किया। बुमराह ने वेस्टइंडीज दौरे पर दो मैचों में 13 विकेट झटके थे। इसी दौरे पर बुमराह ने टेस्ट में हैट्रिक भी अपने नाम की।

हाल ही में क्रिकेट नेक्स्ट से बात करते हुए अनिल कुंबले ने बुमराह के बारे बात की, कि किस तरह उन्होंने साल दर साल खुदको बेहतर बनाया जो उनको सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाज बनाता है।

"वह बहुत ज्यादा सटीक है, उसे पता है विकेट कैसे लेना है।" कुंबले ने कहा। "ये सिर्फ आपके कौशल या उस क्षमता के बारे में नहीं है की आप बाहर और बाउंसर विकेट पर गेंदबाजी की क्षमता रखते है या नहीं। मुझे लगता है की गलतियों से आगे बढ़ने की क्षमता और कब क्या करना है, मुझे लगता है की बुमराह ने ये बखूबी किया है और वो इस खेल के शानदार छात्र है। वो बारीकियों को समझते है। वो विभिन्न बल्लेबाजों को विभिन्न गेंदे करते है और परिस्थितियों का जायजा बड़ी तेजी से लेते है और इस सीरीज में जसप्रीत बुमराह की यही खासियत रही है।"

जब कुंबले से पूछा गया की क्या वो बुमराह में एक महान गेंदबाज की छवि देखते है तो कुंबले ने कहा, "हाँ, मुझे लगता है की उसमे काबिलियत है भारत का सबसे महान तेज गेंदबाज बनने की। ऐसा मुझे लगता है की ये उनके पास है और ये छवि आप उनके शुरूआती करियर से ही देख सकते है। वो अभी सिर्फ 25 साल के है और उन्हें एक लम्बा रास्ता तय करना है और आप जानते है की इस तरह के प्रदर्शन को एक साथ देखना दिलचस्प होता है।"

 
 

By Raj Kumar - 08 Sep, 2019

    Share Via