भारत के बल्लेबाजी कोच संजय बांगर की चयनकर्ताओं से हुई थी झड़प

संजय बांगर | getty

भारतीय टीम के पास नया घरेलु सत्र शुरू होने के साथ ही एक नया बल्लेबाजी कोच भी होगा क्योंकि संजय बांगर को इस भूमिका के लिए अब विक्रम राठौर बदल रहे है| बांगर और अन्य सहायक कर्मचारियों को वेस्टइंडीज दौरे तक एक एक्सटेंशन मिला था जबकि मुख्य कोच, गेंदबाजी और फील्डिंग कोचों को बरकरार रखा गया था|

टाइम्स और इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक जब नए स्टाफ के लिए इंटरव्यू चल रहे थे तो संजय बांगर की जगह विक्रम राठौर को बल्लेबाजी कोच चुना गया जिससे नाराज संजय बांगर ने चयन समिति को काफी खरी खोटी सुनाई है|

रिपोर्ट के मुताबिक जब देवांग गाँधी इंटरव्यू ले रहे थे तो इसी दौरान बांगर ने वहां जाकर उन्हें काफी खरी खोटी सुनाई| 

रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि बांगर ने जिस तरह अपने कार्यकाल में काम किया है और उससे बीसीसीआई इतना खुश नहीं था और सीओए के मुख्य विनोद राय के सामने भी अनुशासनहीनता के कई उदहारण सामने आए है|

"लेकिन ये वो निर्णय नहीं था जो चयन समिति को करना चाहिए था। अभी, बोर्ड सीधे तौर पर उनके बर्ताव से खुश नहीं है। सीओए प्रमुख विनोद राय के संज्ञान में बहुत से ऐसे उदाहरण आए हैं।" सूत्रों ने कहा| "तथ्य के अनुसार टीम में जब बात संजय बांगर की आती थी तो सब कुछ विश्वास पर निर्भर करता था।"

 
 

By Raj Kumar - 04 Sep, 2019

    Share Via