https://117.18.0.18/ https://202.95.10.186/
मिस्बाह-उल-हक पाकिस्तान कोच पद के लिए फिट नहीं : रमीज रजा

मिस्बाह-उल-हक पाकिस्तान कोच पद के लिए फिट नहीं : रमीज रजा

मिस्बाह-उल-हक | getty

पूर्व पाकिस्तानी बल्लेबाज रमीज रजा का मानना है की मिस्बाह-उल-हक बहुत ज्यादा दिनांकित और रक्षात्मक हो गए है जो उन्हें पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के मुख्य कोच पद के लिए एक आदर्श उम्मीदवार नही बनाता है| मिक्की आर्थर के कॉन्ट्रैक्ट का नवीनीकरण ने होने के बाद पाकिस्तानी क्रिकेट के मुख्य कोच की तलाश जारी है|

"मॉडर्न गेम की जरूरतों की अनुसार पाकिस्तान को अग्रेसिव मानसिकता को अपनाना होगा। मिस्बाह, दुर्भाग्यपूर्ण रूप से उन्हें सुरक्षात्मक और बचावी क्रिकेट के लिए जाना जाता है जो सिर्फ कुछ ही स्थितियों में सफल हुआ है, वहीँ पाकिस्तान को सभी सीजन के लिए एक टीम चाहिए," यूटूब पर जारी एक विडियो में उन्होंने कहा|

रमीज ने ये भी कहा क जब मिस्बाह कप्तान थे तो वो विपक्षी टीम से किसी गलती के होने का इंतजार करते थे और फिर कोई कदम उठाते थे जो राष्ट्रीय टीम के लिए बिलकुल सही नहीं होगा अगर वो कोच बनते है तो|

"गेम को समझने का उनका अपना एक तरीका है। वो रक्षात्मक थे क्योकि वो विपक्षी द्वारा किसी गलती का इन्तजार करते थे। लेकिन इस समय टीम को एक नयी दिशा की जरुरत है। पाकिस्तान के पास अग्रेसन है लेकिन सही प्रतिभा को निकलकर सिस्टम को बदलने की जरुरत है।" रमीज ने कहा|

रमीज ने भारतीय टीम का उदाहरण देते हुए कहा कि वो अपने क्रिकेट पॉवरहाउस को बनाकर रख पाए है सिर्फ और सिर्फ उनकी अग्रेसिव लीडरशिप की वजह से|

 
 

By Raj Kumar - 22 Aug, 2019

    Share Via