"कोहली के लिए उसके आंकड़े बोलते है" स्मिथ और कोहली की तुलना पर बोले शोएब अख्तर

विराट कोहली और स्टीव स्मिथ | getty

भारतीय कप्तान विराट कोहली और स्टीव स्मिथ के बीच तुलना का विषय क्रिकेट की किसी भी चर्चा का इस समय अहम हिस्सा होगा जहाँ स्मिथ एक बार एशेज में अपनी फॉर्म वापस पा चुके है और शानदार प्रदर्शन कर रहे है|

ऐसे में विश्व के सर्वश्रेष्ठ टेस्ट बल्लेबाज की चर्चा विश्व में एक बार फिर से शुरू हो गयी है| और ये चर्चा जायज भी है क्योकि स्मिथ रैंकिंग में एक बार फिर से दूसरे स्थान पर आ गए है जबकि उन्होंने एक साल का प्रतिबन्ध भी झेला है|

वहीं कोहली इस समय वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट की तैयारी कर रहे है जहाँ उन्होंने अपने अधिकतर अवसरों को भुनाया है| हालाँकि उन्हें एक टॉप क्वालिटी का अटैक कहना सही नहीं होगा| स्मिथ अब तेजी से रैंकिंग में ऊपर की और बढ़ रहे है और कोहली से सिर्फ 9 अंक पीछे है| वो न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन को भी पीछे छोड़ चुके है और कोहली की लगभग गर्दन तक पहुँच ही चुके है|

इसी बीच अब पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने भी इन दोनों की तुलना की है लेकिन उन्होंने पहले ही साफ़ कर दिया है की वो किसी की साइड नहीं ले रहे है| उन्होंने कहा की कोहली के लिए आंकड़े बोलते है लेकिन उन्हें ये भी लगता है की स्मिथ अपनी शानदार रन फॉर्म को जारी रखेंगे|

"कोहली के आंकड़े उसके लिए बोलते है। लेकिन स्मिथ एक बहुत बड़े खिलाड़ी है और उम्मीद है की वो इसे लम्बे समय तक बरक़रार रख पाएंगे। लेकिन पिछली 9 सालो में कोहली के निश्चय और सफलता की चाह ने उन्हें कई दूर ला दिया है। वो एक स्टाइलिश और करिश्माई खिलाड़ी है और अपने आप में एक पूरा पैकेज है," शोएब अख्तर ने अपने यूटूब चैनल पर अपलोड किये वीडियो में कहा|

2015 के बाद से कोहली टेस्ट क्रिकेट में तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज है और उनसे आगे स्मिथ और रूट काबिज है| हालाँकि देखने वाली बात ये है की रूट ने इस दौरान 113 पारियां खेली है जबकि स्मिथ ने 72 और कोहली ने 74 पारियां खेली है|

 
 

By Raj Kumar - 22 Aug, 2019

    Share Via