अंटीगुआ में 3 दिन के अभ्यास मैच से पहले रोहित और पुजारा ने नेट्स में किया अभ्यास

चेतेश्वर पुजारा | GETTY

22 अगस्त को अंटीगुआ में वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाले पहले टेस्ट मैच के साथ ही भारतीय टीम अपनी टेस्ट चैंपियनशिप की शुरुआत भी करेगा| लेकिन इससे पहले विश्व की नंबर एक टेस्ट टीम भारत वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड प्रेसिडेंट XI के साथ 3 दिनों का अभ्यास मैच खेलेगी जो 17 अगस्त से शुरू होगा|

टेस्ट स्पेशलिस्ट खिलाड़ियों के टीम में शामिल होने के बाद टीम एक बार फिर से अपना शानदार प्रदर्शन जारी करना चाहेगी| कोहली की कप्तानी में टीम पहले ही टी-20 सीरीज को 3-0 से और वनडे सीरीज को 2-0 से जीत चुकी है|

शुक्रवार को भारतीय टेस्ट टीम के खिलाड़ियों ने मैच से पहले अंटीगुआ के स्टेडियम में जमकर अभ्यास किया जिसकी तस्वीरें बीसीसीआई द्वारा सोशल मीडिया पर साझा की गयी|

चेतेश्वर पुजारा, जो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार प्रदर्शन के बाद अब अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में लौटे है, को मयंक अग्रवाल के साथ बल्लेबाजी का अभ्यास करते हुए देखा गया| डोप टेस्ट के चलते प्रतिबंधित होने के बाद पृथ्वी शॉ की अनुपस्थिति में अब मयंक अपना स्थान पक्का करने की कोशिश में रहेंगे|

रोहित शर्मा, जिन्हें एक बार फिर से टेस्ट टीम में शामिल किया गया है, भी नेट्स में अभ्यास के दौरान नजर आये| लिमिटेड ओवर के उपकप्तान रोहित शर्मा के लिए ये सीरीज बेहद महत्वपूर्ण है जहाँ वो टेस्ट में अपना स्थान पक्का करने की कोशिश करेंगे|

जसप्रीत बुमराह, जिन्हें विश्वकप के बाद वेस्टइंडीज दौरे पर वनडे और टी-20 सीरीज से आराम दिया गया था, को भी गेंदबाजी का अभ्यास करते हुए देखा गया|

 
 

By Raj Kumar - 17 Aug, 2019

    Share Via