रवि शास्त्री की भारत के कोच के रूप में नियुक्ति पर मिली मिश्रित प्रतिक्रियाएं

विराट कोहली और रवि शास्त्री | GETTY

रवि शास्त्री ने एक बार फिर से भारतीय टीम के मुख्य कोच के तौर पर अपना स्थान हासिल किया है| शास्त्री अब 2021 में वर्ल्ड टी-20 के अंत तक भारतीय टीम के कोच रहेंगे| हालाँकि उनके कोच बनने पर कई अन्य दिग्गजों की प्रतिक्रिया भी बेहद सामान्य ही रही| शास्त्री ने वेस्टइंडीज से ही स्काइप के जरिये इंटरव्यू दिया था जहाँ उन्होंने माइक हेसन, टॉम मूडी, लालचंद राजपूत और रोबिन सिंह को पछाड़कर भारतीय टीम के कोच पद की पोस्ट हासिल की|

न्यूज़ीलैण्ड के पूर्व कोच और वर्तमान में किंग्स इलेवन पंजाब के कोच माइक हेसन उन शुरुवाती लोगो में थे जिन्होंने रवि शास्त्री को कोच बनने पर बधाई दी थी|

भारत के क्रिकेट कमेंटेटरों और विश्लेषकों ने कहा कि शास्त्री की पुनः नियुक्ति शुक्रवार को शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों के साक्षात्कार से पहले ही एक अच्छा विकल्प थी| वेस्टइंडीज दौरे पर रवाना होने से पहले भारतीय कप्तान विराट कोहली ने भी ये इच्छा जताई थी की शास्त्री ही अगले कोच बने|

हालाँकि इस दौरान शास्त्री के वापस कोच बनने के बाद फैंस ज्यादा बटे हुए नजर आये| जहाँ कुछ ने इस निर्णय का सम्मान किया तो कुछ ने अन्य को बेहतर बताया| शास्त्री अब 2021 वर्ल्ड टी20 तक इस पद पर रहेंगे जो भारत में खेला जाएगा|

 

 
 

By Raj Kumar - 17 Aug, 2019

    Share Via