कोहली ने क्रिस गेल को सम्मान देते हुए बताया 'इंसानों में हीरा'

क्रिस गेल | GETTY

भारतीय कप्तान विराट कोहली ने वेस्टइंडीज के अनुभवी बल्लेबाज क्रिस गेल, जो पोर्ट ऑफ़ स्पेन में जारी तीसरे वनडे में अंतिम बार नजर आ रहे थे को सम्मान देते हुए कहा कि अपने विस्फोटक क्रिकेट के अलावा वो अपने मजेदार प्यार भरे दोस्ती वाले व्यवहार के लिए भी जाने जायेंगे|

कोहली ने 39 वर्षीय गेल को "इंसानों में हीरा" बताया जो हमेशा युवाओं की मदद को तत्पर रहते है| दोनों खिलाड़ी कुछ समय पहले तक आईपीएल में आरसीबी के लिए साथ में खेलते थे|

"में उन्हें वेस्टइंडीज के लिए खेलते हुए एक शानदार करियर के लिए बधाई देना चाहता हूँ। उन्होंने वेस्टइंडीज के लिए बहुत कुछ किया है और वो पूरे विश्व में एक आइकॉन है। वो सबसे जिंदादिल इंसानों में से एक है, मेरे लिए ये उनकी सबसे ख़ास बात है।" कोहली ने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में 6 विकेट से जीत दर्ज करने के बाद कहा|

कोहली ने कहा "हर कोई उनके क्रिकेट के बारे में जानता है लेकिन मुझे लगता है कि वो ऐसे इंसान है जो हमेशा युवाओं की मदद करते है, सबसे मजेदार और प्यार करने वाले जो सबसे दबाव की स्थिति में भी मुस्कुराते रहते है। मुझे उनके साथ बहुत सारा समय बिताने का मौका मिला है और उन्हें एक इन्सान के तौर पर जानने के मौका मिला है। मुझे लगता है की वो इंसानों में हीरा है और उन्हें भी सबसे पहले इसी बात पर गर्व होगा।" 

गेल ने इस मैच में 301 नंबर वाली जर्सी पहनी थी जो उन वनडे मैचों की संख्या थी जिसमे वो अब तक नजर आये है, वेस्टइंडीज के किसी भी क्रिकेटर के लिए ये एक बड़ा रिकॉर्ड है|

 

 
 

By Raj Kumar - 16 Aug, 2019

    Share Via