"कपिल देव के नेतृत्व वाली समिति पर भारतीय टीम का नया मुख्य कोच चुनने को लेकर कोई दबाव नहीं है" : सीओए सदस्य

विराट कोहली और रवि शास्त्री | GETTY

प्रशासकों की समिति के सदस्य लेफ्टिनेंट जनरल रवि थोगड़े ने भारतीय टीम के मुख्य कोच के चयन को लेकर हाल में कहा की सीएसी एक स्वतंत्र निकाय है और चयन प्रक्रिया के दौरान उस पर किसी तरह का कोई दबाव नहीं होगा| भारतीय टीम नए कोच को चुनने का पूरा काम बीसीसीआई द्वारा कपिल देव के नेतृत्व वाली सीएसी समिति को सौंपा गया था जो अब आवेदकों के इंटरव्यू लेने से लेकर उन्हें चुनने का निर्णय लेगी|

"यहाँ किसी पर कोई दबाव नहीं है। सीएसी एक स्वतंत्र निकाय है जो कोच का चयन करेगा। यह संविधान के अनुसार सामान्य प्रक्रिया है," रवि थोगड़े ने कहा|

रवि थोगड़े का ये बयान सीएसी के सदस्य अनुशामन गायकवाड़ के बयान के बाद आया जिसमे उन्होंने कहा था कि की तीन सदस्यों वाली समिति एक खुले दिमाग के साथ नए कोच का चयन करेगी| सीएसी को वर्तमान में कपिल देव नेतृत्व कर रहे है और उसमे अंशुमन गायकवाड़ और शांता रंगास्वामी शामिल है|

माना जा रहा है की सीएसी 16 अगस्त को 6 चयनित आवेदकों का इंटरव्यू लेगी| इनमे वर्तमान मुख्य कोच रवि शास्त्री के साथ न्यूज़ीलैण्ड के पूर्व कोच माइक हेसन, श्रीलंका के पूर्व कोच टॉम मूडी, अफगानिस्तान के पूर्व कोच फिल सिमंस, भारतीय टीम के पूर्व प्रबंधक लालचंद राजपूत और पूर्व भारतीय फील्डिंग कोच रोबिन सिंह शामिल है|

 
 

By Raj Kumar - 14 Aug, 2019

    Share Via