टी-20 विश्वकप ने शाहरुख़ खान से किया 2020 महिला टी-20 विश्वकप का प्रचार करने का निवेदन

शाहरुख़ खान |GETTY

2020 में पुरुष टी-20 विश्वकप फैंस के बीच आकर्षण का केंद्र रहेगा लेकिन उससे पहले महिला टी20 वर्ल्ड कप भी लोगों के लिए मनोरंजन का केंद्र होगा| ये टूर्नामेंट ऑस्ट्रेलिया में 21 फरवरी से 8 मार्च तक खेला जाएगा जिसमे 10 टीमें हिस्सा लेंगी और 23 मैच खेले जायेंगे|  इस टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलिया ही गतविजेता है और वो पहला मैच भारत के खिलाफ सिडनी में खेलेंगे|

टूर्नामेंट के लिए 8 टीमें पहले ही निर्धारित हो चुकी है जबकि अन्य दो टीमें क्वालीफ़ायर मुकाबलों से चुनी जाएँगी जो 31 अगस्त से 7 सितम्बर के बीच स्कॉटलैंड में होंगे| यहाँ 8 टीमें हिस्सा लेंगी जिनमे से किन्ही दो को ही विश्वकप खेलने का मौका मिलेगा|

इसी दौरान टी-20 विश्वकप ने भारतीय बॉलीवुड स्टार शाहरुख़ खान से टी-20 विश्वकप 2020 को प्रचारित करने का निवेदन किया| शाहरुख़ इस समय मेलबर्न में है जिन्हें ला ट्रोब यूनिवर्सिटी द्वारा डॉक्टर की डीग्री से सम्मानित किया गया है| उन्होंने एक ट्वीट भी किया था जिसमे उन्होंने यूनिवर्सिटी के बारे में बात की थी|

टी20 वर्ल्ड कप ने जब देखा की शाहरुख़ खान ऑस्ट्रेलिया में है तो वो उन्हें निवेदन करने से खुदको नहीं रोक पाए| उनके आधिकारिक ट्विटर पेज पर एक ट्वीट किया गया जिसमे लिखा था "शाहरुख़ खान, महिलाओं के स्टैंड-अलोन टी-20 विश्व कप के लिए आपको अगले साल फरवरी तक रुकना चाहिए। हम महिला खेलो में सबसे ज्यादा उपस्थिति का रिकॉर्ड तोड़ने की तैयारी कर रहे है।"टी20 विश्वकप | twitter

हालाँकि शाहरुख़ खान का क्रिकेट से नाता नया नहीं है| वे आईपीएल में कोलकाता नाईट राइडर्स के मालिक है| शाहरुख़ CPL में भी त्रिबांगो नाईट राइडर्स के मालिक है|

 

 
 

By Raj Kumar - 13 Aug, 2019

    Share Via