ऋषभ पंत की जगह श्रेयश अय्यर को नंबर चार पर बल्लेबाजी करते देखना चाहते है फैंस

विराट कोहली और श्रेयस अय्यर | GETTY

भारतीय टीम ने रविवार को त्रिनिदाद में 3 वनडे मैचों की सीरीज के दूसरे मैच में एकत्रित रूप से प्रदर्शन करते हुए जीत दर्ज कर ली| जहाँ कप्तान विराट कोहली ने अपना 42वां शतक लगाया तो दूसरी और वापसी कर रहे श्रेयस अय्यर ने भी शानदार बल्लेबाजी करते हुए 71 रनों की पारी खेली और टीम का स्कोर 279 रन पहुंचा दिया| गेंदबाजी में भुवनेश्वर कुमार ने सिर्फ 31 रन देकर 4 विकेट झटके और भारत ने ये मैच 59 रनों से जीत लिया|

अगर जीत को छोड़ दे तो भारत की नंबर 4 के लिए सर्वश्रेष्ठ की तलाश अब भी जारी है क्योकि ऋषभ पंत एक बार फिर से नंबर 4 पर बल्लेबाजी करते हुए फ़ैल हुए है| 20 रनों के स्कोर पर पंत एक समय अच्छे नजर आ रहे थे परन्तु उन्होंने एक बेकार शॉट खेला और 101-3 के स्कोर पर टीम को छोड़कर चल दिए| भारत को इस समय कोई ऐसा चाहिए था जो कोहली के साथ साझेदारी निभा सके|

पांचवे नंबर पर बल्लेबाजी करने आये अय्यर ने इस जिम्मेदारी को बखूबी निभाया| उन्होंने आने के साथ ही स्ट्राइक बदलना जारी रखा जिससे कप्तान कोहली पर दबाव कम हुआ| दोनों के बीच अच्छी साझेदारी हुई और चौथे विकेट के लिए 125 रन बने| हालाँकि कोहली 120 के स्कोर पर आउट हो गए लेकिन अय्यर ने बल्लेबाजी जारी रखी और 68 गेंदों में 71 रन बनाए|

वहीँ दूसरी और फैंस इस बात से नाराज है की श्रेयस अय्यर जैसे बल्लेबाज को छोड़कर ऋषभ पंत को नंबर चार पर भेजा जा रहा है जबकि अय्यर को सही से मौके भी नहीं मिल रहे है| फैन्स को लगता है की अय्यर नंबर 4 की समस्या के लिए सबसे सही उपाय है|

 

 
 

By Raj Kumar - 12 Aug, 2019

    Share Via