क्रिस लिन ने अपने जोड़ीदार ब्रेंडन मैकुलम के संन्यास पर ट्वीट कर कुछ इस तरह दिया बधाई संदेश

क्रिस लिन और ब्रेंडन मैकुलम| BBL

न्यूजीलैंड के ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ माने जाने वाले 37 वर्षीय ब्रेंडन मैकुलम ने अपने क्रिकेट करियर पर पूर्ण रूप से पर्दा डालने का मन बना लिया है| 2016 में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से रिटायर होने वाले मैकुलम ने टी-20 लीग में खेलना जारी रखा था|

फिलहाल वह कनाडा टी-20 में खेल रहे हैं| यूरो टी-20 में उनका खेलना अभी बाकी था, लेकिन उन्होंने आयोजकों को इस बात से अवगत कराया कि वह पेशेवर क्रिकेट से अब पूरी तरह से संन्यास लेने जा रहे हैं| कनाडा टी-20 लीग मैकुलम की बतौर क्रिकेटर आखिरी लीग होगी| 

ब्रेंडन मैकुलम की 2008 में उनके पहले आईपीएल में खेली गयी धमाकेदार 158 रनों की पारी के बाद दुनिया भर में मांग काफी बढ़ गयी थी| उसके बाद क्रिकेट प्रेमी उन्हें एक टी-20 स्पेशलिस्ट के रूप में जानने लगे | न्यूज़ीलैंड के इस खिलाड़ी ने 370 टी -20 में लगभग 10000 रन बनाये हैं| 

जैसे ही ब्रेंडन मैकुलम ने अपने रिटायरमेंट की घोषणा की, दुनिया के हर कोने से उनको शुभकामनाएं आनी शुरू हो गयी| इन सब के बीच बिग बैश लीग में उनके जोड़ीदार क्रिस लीन ने मैकुलम के रिटायरमेंट पर एक उल्लासपूर्ण ट्वीट कर उन्हें शुभकानाएं दी| बिग बैश में इन दोनों बल्लेबाज़ों की जोड़ी को बैश ब्रदर्स के नाम से भी जाना जाता हैं| 

लिन ने लिखा "आपको आपके करियर के लिए बधाई बैश ब्रो, ये एक बेहतरीन आनंद रहा|" इसके जवाब में मैकुलम ने सिर्फ इमोजी डालकर लिन को जवाब दिया|

 

 
 

By Akshit vedyan - 08 Aug, 2019

    Share Via