कनाडा के गेंदबाज जुनैद सिद्दीकी ने शाहिद अफरीदी के अंदाज में की गेंदबाजी

जुनैद सिद्दीकी | TWITTERशाहिद अफरीदी दुनियाभर के कई सारे खिलाड़ियों के लिए उनके आइकॉन है| अफरीदी की विस्फोटक बल्लेबाज और घातक गेंदबाजी ने उन्हें विश्वभर में प्रसिद्धि दिलाई| अफरीदी 1996 के बाद से ही फैंस के पसंदीदा रहे है जब उन्होंने 37 गेंदों में श्रीलंका के खिलाफ शतक जड़ दिया था| ये उनका सिर्फ दूसरा मैच था जिसमे एक विश्वरिकॉर्ड बन गया था|

समय के साथ उन्होंने गेंदबाजी पर भी ध्यान केन्द्रित करना शुरू कर दिया और वो अपने लगभग आधे करियर के बाद एक लेग स्पिन आलराउंडर बन गए| पाकिस्तानी की टी20 में मिली सफलता में भी अफरीदी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी| उन्होंने टेस्ट से 2010 में ही संन्यास ले लिया था लेकिन वनडे से 2015 में और टी20 से 2016 में संन्यास लिया|

भले ही अफरीदी के करियर के आंकड़े उनके रिकॉर्ड के साथ न्याय नहीं करते हो, लेकिन क्रिकेट पसंद करने वालो लोगों के दिलों में उनके लिए एक ख़ास स्थान है| वो उन कुछ चुनिन्दा खिलाड़ियों में थे जिन्होंने विश्वभर के युवा खिलाड़ियों को प्रेरित किया|

34 वर्षीय कनाडा के गेंदबाज ने कनाडा टी20 के एक मैच में उनकी ही स्टाइल में गेंदबाजी की| सोमवार को खेले गए इस मुकाबले में कमेंटेटर लगातार उनकी और अफरीदी की तुलना कर रहे थे| जुनैद का एक्शन बिलकुल अफरीदी कॉपी लग रहा था जिसका विडियो सोशल मीडिया पर भी साझा किया गया|

 

 
 

By Raj Kumar - 06 Aug, 2019

    Share Via