वेस्टइंडीज दौरे पर सिमित ओवरों की टीम में मयंक अग्रवाल को शामिल नहीं किये जाने पर उठाये जा रहे हैं सवाल

मयंक अग्रवाल | Getty

वेस्टइंडीज में तीन अगस्त से 3 मैचों की टी20 सीरीज के साथ तीन सीरीज के लिए टीम इंडिया की घोषणा कर दी गई हैं| भारतीय मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद ने मुंबई में एक संवाददाता सम्मेलन में वेस्टइंडीज दौरे के लिए टीम की घोषणा की हैं और साथ ही कई बदलाव भी किये गए हैं, जिन्होंने विशेष रूप से सीमित ओवरों की टीम में बदलाव किया हैं| 

हालांकि, चयन समिति कई लोगों को प्रभावित करने में असफल रही हैं, जिनका मानना था कि मयंक अग्रवाल वनडे टीम में शामिल होने के हकदार हैं| कर्नाटक के इस 28 वर्षीय बल्लेबाज को हाल ही में इंग्लैंड में संपन्न हुए विश्वकप 2019 के लिए भारतीय टीम में चोटिल विजय शंकर के स्थान पर शामिल किया था| हालांकि उन्हें एक भी मैच में खेलने का मौका नहीं मिला|

जिसके बाद इस चयन ने विवाद को और भी बढ़ा दिया था, क्योंकि स्टैंडबाई बल्लेबाज अंबाती रायडू को नजरअंदाज कर दिया गया, जिन्होंने बाद में क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला किया था|

विश्व कप टीम में मयंक के चयन ने काफी लोगो को हैरान कर दिया था, क्योंकि उन्हें अभी तक एकदिवसीय मैच में भारत के लिए खेलने का मौका नहीं मिला हैं| 

उन्हें पिछले साल ऑस्ट्रेलिया में भारतीय टेस्ट टीम के लिए चुना गया था और उन्होंने खेले गए दोनों मैचों में 70 रनो की महत्वपूर्ण पारी भी खेली थी| लेकिन अब, जब पहले ही उन्हें विश्वकप में टीम में शामिल किया जा चुका हैं तो अब सवाल ये उठाये जा रहे हैं कि उन वेस्टइंडीज दौरे के लिए टीम में शामिल क्यों नहीं किया गया| 

 
 

By Pooja Soni - 22 Jul, 2019

    Share Via