आईसीसी ने पूछा क्या सचिन तेंदुलकर सर्वकालिक महान क्रिकेटर है, तो फैंस से मिला ये जवाब

 सचिन तेंदुलकर | Getty
अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने शुक्रवार को भारतीय दिग्गज सचिन तेंदुलकर को दक्षिण अफ्रीका के एलन डोनाल्ड और ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज क्रिकेटर कैथरीन फिट्जपैट्रिक के साथ हॉल ऑफ फेम में शामिल किया हैं|

जिसके बाद आईसीसी ने ट्विटर पर तीनों प्रेरकों को समृद्ध सम्मान अर्पित किया| साथ ही आईसीसी ने तेंदुलकर के बारे में अपने एक ट्वीट में फैंस से पूछा हैं कि, “लिटिल मास्टर ’आईसीसी हॉल ऑफ फेम' में प्रवेश करने वाला नवीनतम व्यक्ति है| क्या वह सर्वकालिक महान क्रिकेटर है?"

आईसीसी के इस सवाल ने सोशल मीडिया पर भूचाल ही पैदा कर दिया, क्योंकि तेंदुलकर के फैंस 'लिटिल मास्टर' के पूर्ण समर्थन में तुरंत ही सामने आए| एक फैन ने तो आईसीसी से यह तक पूछ डाला कि यह भी कोई सवाल हैं, जिसे पूछे जाने की जरूरत है|

तेंदुलकर, इतिहास के सबसे दिग्गज बल्लेबाज़ों में से एक हैं| नवंबर 2013 में क्रिकेट से संन्यास ले चुके तेंदुलकर ने टेस्ट में 15,921 और एकदिवसीय में 18,426 रन बनाए हैं, जहाँ उनके ये दोनों ही आंकड़े  रिकॉर्ड बने हुए हैं| वह आईसीसी क्रिकेट हॉल ऑफ फेम में शामिल होने वाले छठे भारतीय खिलाड़ी हैं|

यहाँ उनके फैंस के कुछ और भी ट्वीट्स देखे जा सकते हैं, जिन्होंने आईसीसी के सवाल का जवाब दिया हैं-

 
 

By Pooja Soni - 20 Jul, 2019

    Share Via