रविचंद्रन अश्विन तमिलनाडु प्रीमियर लीग में गेंदबाजी एक्शन के चलते चर्चा में आए

रविचंद्रन अश्विन | Twitterरविचंद्रन अश्विन फिल्ड पर दुनिया के सबसे चालाक खिलाड़ियों में गिने जाते है| ऑफ स्पिनर अश्विन अलग-अलग तरह की गेंद डालकर बल्लेबाज को मुश्किल में भी महारथी माने जाते है| हालाँकि, शुक्रवार को तमिलनाडु प्रीमियर लीग के एक मुकाबले में उन्होंने एक ऐसी गेंद डाली जिसने हर क्रिकेट फैन को सकते में डाल दिया|

डिंडीगुल ड्रैगन्स और चेपक सुपर गिल्ली के बीच मैच के फाइनल ओवर में अश्विन ने अपना एक्शन पूरा किये बिना ही गेंद डाल दी| उन्होंने अपने आगे वाले हाथ का इस्तमाल नहीं किया और गलत स्थिति में ही गेंद डाल दी| गेंद से बल्लेबाज हैरान हुआ लेकिन कोई हानि नहीं हुई और गेंद लेग साइड में चली गयी|

एक ट्विटर यूजर ने इसका विडियो अपलोड किया जिसके बाद फैंस के इस पर जमकर रिएक्शन आये|

हालाँकि जब अश्विन ने ये गेंद डाली तो विपक्षी टीम को जीत के लिए 2 गेंदों पर 17 रनों की जरुरत थी और अश्विन की टीम ने आसानी से ये मैच 10 रनों से जीत लिया|

 
 

By Raj Kumar - 20 Jul, 2019

    Share Via