CWC 2019 : विराट कोहली और रोहित शर्मा में कप्तानी बांटने पर विचार कर रहा है बीसीसीआई

विराट कोहली और रोहित शर्मा | GETTY

जब से भारतीय टीम विश्वकप में सेमीफाइनल मुकाबला हारी है, यहाँ तब से इस बारे में बाते चल रही है की टीम को किन क्षेत्रों में सुधार की जरुरत है| जब भी टीम को रनों की जरुरत होती तो वो कप्तान कोहली और उपकप्तान रोहित शर्मा पर निर्भर रहती|

टीम की इस खामी को भी वर्ल्डकप के मैचों में स्कोरबोर्ड ने बयान किया है| एक और फैक्टर को ध्यान में रखते हुए अब BCCI कोहली और रोहित शर्मा में कप्तानी बांटने पर विचार कर रही है|

IANS से बात करते हुए बोर्ड के एक सदस्य ने कहा की अच्छी टीमें हमेशा एक टूर्नामेंट ख़त्म होने के बाद अगले के लिए तैयारिया शुरू कर देती है और उसका सबसे बड़ा उदाहरण इंग्लैंड है जो रविवार को विश्वकप जीत गया|

तो भारत के अगले कैम्पेन को ध्यान में रखते हुए इस बात पर भी विचार किया जा रहा है की रोहित शर्मा छोटे प्रारूपों की कप्तानी करे और कोहली टेस्ट में कप्तानी जारी रखे|

"रोहित शर्मा के लिए ये सही समय है की वो अब 50 ओवर फॉर्मेट की कमान का भार अपने दिमाग पर ले। यहाँ वर्तमान कप्तान और टीम प्रबंधन के लिए बहुत अधिक समर्थन है और ये सही मौका है अगले विश्वकप के लिए प्लान करने का और जो पहले से आईडिया है उन पर एक नजर डालने का। हमें सभी जानते है की कुछ जगहों में दोबारा देखने की जरुरत है। रोहित इस काम के लिए सही खिलाड़ी है।" बीसीसीआई के उस पदाधिकारी ने कहा| 

 
 

By Raj Kumar - 15 Jul, 2019

    Share Via