CWC 2019 : एमएस धोनी के रनआउट होते ही इस भारतीय फैन की हुई मौत

एमएस धोनी | Getty

विश्वकप सेमीफाइनल मुकाबले में भारत की हार के साथ ही करोड़ो भारतीय फैंस का दिल भी टूट गया, लेकिन शायद ही ऐसा देखने को मिला होगा कि किसी खिलाड़ी के रनआउट हो जाने के तुरंत बाद ही किसी फैन की मौत हो जाए| 

हलाकि ऐसा वास्तव में भी हुआ हैं| दरअसल भारत और न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए मुकाबले के दौरान एमएस धोनी के रन आउट हो जाने के तुरंत बाद ही कोलकाता के एक साइकिल दुकान के मालिक अपनी दुकान में गिर पड़े|

जब यह घटना हुई तब हुगली जिले के 33 वर्षीय श्रीकांत मैती अपने फोन पर मैच देख रहे थे| बताया जा रहा हैं कि उनका निधन कार्डिएक अरेस्ट से हुआ| उसी इलाके में मिठाई की दुकान के एक मालिक सचिन गोश ने बताया हैं कि, "हमने जोर की आवाज सुनी ओर उसकी मदद के लिए हम तुरंत ही दौड़े| हमने उसे फर्श पर अचेत अवस्था में पड़ा हुआ देखा| हम उसे खानकुल अस्पताल ले गए, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया था|"

न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए भारत के सामने 240 रनों का लक्ष्य रखा था, जिसके पीछा करने उत्तरी टीम इंडिया का शीर्ष क्रम पूरी तरह से विफल रहा, जिसके परिणाम स्वरुप टीम इंडिया को  18 रनो से हार का सामना करना पड़ा| 

ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा और एमएस धोनी ने क्रमशः 77 और 50 रनो के साथ के शानदार शतकीय साझेदारी की| हालांकि, उनका ये प्रयास टीम को जीत दिलाने के लिए पर्याप्त नहीं था, क्योंकि टीम इंडिया लगातार दूसरी बार विश्वकप के सेमीफाइनल मुकाबले से बाहर हुए हैं| 

 
 

By Pooja Soni - 11 Jul, 2019

    Share Via