गौतम गंभीर ने सांसद के रूप में उन्हें मिलने वाली सैलरी को नेक काम में डोनेट करने का किया फैसला

गौतम गंभीर | getty

क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद हाल ही में सांसद बनने पूर्व भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर जनता के हित  में काम करने के लिए मैदान में उतर चुके हैं|

गौतम ने फैसला किया हैं कि वह सांसद के रूप में उन्हें मिलने वाली तन्खा से हर महीने ईस्ट दिल्ली के सभी प्रमुख श्मशान घाटों का पुनरुद्धार करने और वहाँ आने वाले लोगों को बेहतर सुविधाएं मुहैया कराने पर काम करेंगे| जिसकी शुरुआत उन्होंने ईस्ट दिल्ली के सबसे पुराने और प्रमुख श्मशान घाटों में से एक गीता कॉलोनी श्मशान घाट से की है|

गौतम ने पिछले दिनों ही इस इलाके का दौरा किया था और उस दौरान वह गीता कॉलोनी श्मशान घाट भी पहुँचे थे और उसी के बाद उन्होंने इस श्मशान घाट की व्यवस्थाओं में सुधार करने का फैसला किया| साथ ही गौतम कुछ पर्यावरणविदों की मदद से यहां हरियाली को बढ़ावा देने के लिए भी प्रयास कर रहे हैं|

गौतम ने ट्वीट करते हुए अपनी इस पहल की घोषणा की है कि वह बतौर सांसद उन्हें मिलने वाली तन्खवाह को डोनेट करके उसके माध्यम से इन सभी कामों को पूरा करेंगे| 

 
 

By Pooja Soni - 10 Jul, 2019

    Share Via