बीसीसीआई ने राहुल द्रविड़ को घोषित किया राष्ट्रिय क्रिकेट अकादमी का नया प्रमुख

राहुल द्रविड़ | GETTY

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने सोमवार को राष्ट्रिय क्रिकेट अकेडमी के नए प्रमुख की घोषणा कर दी| इस बार पूर्व दिग्गज भारतीय खिलाड़ी राहुल द्रविड़ को राष्ट्रिय क्रिकेट अकेडमी का प्रमुख चुना गया है|

अब से द्रविड़ ही राष्ट्रिय क्रिकेट अकेडमी में होने वाली सारी गतिविधियों पर नजर रखेंगे, इसके साथ ही वो मेंटर, कोच, ट्रेनर और एक प्रेरणा के रूप में भी खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ की मदद करेंगे

46 वर्षीय द्रविड़ भारतीय महिला और पुरुष टीमों के मुख्य कोच के साथ भी नजदीकी रूप से काम करेंगे| इसके साथ ही वो सीधे तौर पर भारतीय डेवलपमेंट टीमों का भी हिस्सा होंगे जिनमे इंडिया ए, इंडिया अंडर 19 और इंडिया अंडर 23 की टीमें शामिल है| द्रविड़ टीमों के ट्रेनिंग और डेवलपमेंट के उद्देश्यों पर काम करेंगे|

राहुल द्रविड़ इस समय भारत की अंडर 19 और इंडिया ए के कोच भी है| द्रविड़ कई खिलाड़ियों को भारतीय टीम तक पहुँचने में मदद कर सकते है जिनमे ऋषभ पंत और पृथ्वी शॉ का नाम भी शामिल है|

 
 

By Raj Kumar - 09 Jul, 2019

    Share Via