अम्बाती रायुडू के संन्यास लेने के फैसले पर गौतम गंभीर ने बीसीसीआई की चयन समिति को जमकर लताड़ा

अम्बाती रायुडू | Getty

पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने भारतीय मध्यक्रम के बल्लेबाज अंबाती रायुडू के खेल के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने के बाद एमएसके प्रसाद के नेतृत्व वाली चयन समिति पर निशाना साधते हुए उनकी जमकर आलोचना की हैं|

इंग्लैंड में चल रहे आईसीसी विश्वकप के लिए भारतीय टीम में बार-बार अनदेखा किये जाने के बाद रायुडू ने बीसीसीआई को लिखे ईमेल में बिना कारण को स्पष्ट किए खेल के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने की घोषणा कर दी हैं|

जिसके बाद गंभीर ने ट्वीट करते हुए लिखा हैं कि, "मुझे सबसे ज्यादा इस बात की हैरानी है कि पूरे बीसीसीआई की मौजूदा चयन समिति का करियर भी बहुत अच्‍छा नहीं रहा है| लेकिन इसके बावजूद भी वे अंबाती रायडू जैसी प्रतिभाओं को उचित मौका नहीं दे पाए| कितनी शर्म की बात है| जबकि खिताब जीतने के लिए दिल का होना अधिक महत्वपूर्ण है|"

खेले जा रहे विश्वकप के लिए रायुडू को आधिकारिक स्टैंड बाई सूची में शामिल किया गया था, लेकिन ऑलराउंडर विजय शंकर के चोटिल होने के बावजूद भी उन्हें अनदेखा कर दिया गया और उनकी जगह मयंक अग्रवाल को टीम में शामिल किया गया|

 
 

By Pooja Soni - 04 Jul, 2019

    Share Via