CWC 2019 : "टीम इंडिया ने अफगानिस्तान के स्पिनरों को कुछ ज्यादा ही सम्मान दिया" : क्रिस श्रीकांत

भारत बनाम अफगानिस्तान | getty

पूर्व भारतीय कप्तान क्रिस श्रीकांत का कहना हैं कि टीम इंडिया ने अफगानिस्तान के स्पिनरों की गेंदों का कुछ ज्यादा सम्मान किया तथा उन्हें और ज्यादा आक्रामकता के साथ खेलना चाहिए था| साथ ही उन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ मिली 11 रनो की जीत के दौरान भारतीय कप्तान विराट कोहली की बेहतरीन कप्तानी की भी प्रशंसा की हैं|

आईसीसी के लिए लिखे अपने कॉलम में श्रीकांत ने लिखा हैं कि, ‘‘विकेट थोड़ी धीमी थी, लेकिन मैं सच कहूँ तो मुझे लगता है कि भारत मध्य के ओवरों में थोड़ा अटक गया था और उन्हें थोड़ा और ज्यादा आक्रामकता के साथ खेलना चाहिए था|"

श्रीकांत ने कहा, ‘‘उन्होंने अफगानिस्तान के स्पिनरों के खिलाफ कुछ ज्यादा ही सम्मान का प्रदर्शन किया था क्योंकि अफगानिस्तान ने अच्छी गेंदबाजी की, खासकर कि नबी, मुजीब उर रहमान और राशिद खान ने की थी| लेकिन उन्होंने इतनी अच्छी गेंदबाज़ी भी नहीं की थी, कि वे भारत को 224 रन पर ही रोक दें| लेकिन अंत में उन्होंने जीत हासिल की जो कि महत्वपूर्ण था|"

उन्होंने आगे लिखा कि, ‘‘मुझे लगता है कि विराट कोहली ने अफगानिस्तान के खिलाफ शानदार कप्तानी की और उनकी बेहतरीन नेतृत्व क्षमता के कारण ही टीम इंडिया ने अंत में जीत हासिल की थी|"

इस मुकाबले में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला लेते 50 ओवरों में 224/8 का स्कोर खड़ा किया था| हालांकि गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर भारत ने अफगानिस्तान को 49.5 ओवर में 213 के स्कोर पर रोकते हुए मैच 11 रन से इस मैच में जीत हासिल कर ली थी|

 
 

By Pooja Soni - 24 Jun, 2019

    Share Via