CWC 2019 : भारत को अनुकूल विकेट मिलने से नाखुश हैं कप्तान सरफराज अहमद

 सरफराज अहमद | Getty

बुधवार 12 जून को ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान बीच मुकाबला खेला जा रहा हैं| ये मैच टांटन में खेला जा रहा हैं|

यहाँ की विकेट पर अच्छी हरी घास नजर आ रही है| जिसका इसका मतलब ये है कि यहाँ तेज गेंदबाजों को काफी मदद मिलने वाली है| पाकिस्तान के एक 'जंग' समाचारपत्र के अनुसार कप्तान सरफराज अहमद पिच की इस हरी घास से थोड़े चिंतित हैं|

रिपोर्ट के अनुसार कप्तान ने सरफराज इस बात से भी नाखुश हैं कि विश्वकप में भारतीय टीम को बल्लेबाज़ी के अनुकूल पिच दी जा रही हैं, लेकिन पाकिस्तान को मुश्किल पिच मिल रही हैं|

पाकिस्तान और श्रीलंका का मैच बारिश की भेंट चढ़ गया था, जिसके चलते मैच को रद्द करना पड़ा|इसके बाद पाकिस्तान टांटन में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच खेल रही हैं| जब वे यहाँ पहुंचे तो उन्होंने  विकेट पर हरी घास देखी| जिसके लेकर सरफराज काफी परेशान और नाखुश हैं| 

जियो न्यूज’ ने सरफराज के एक काफी करीबी से बात के आधार पर रिपोर्ट में लिखा हैं कि, "कप्तान इस बात से आश्चर्य हैं कि क्यों भारतीयों हमेशा अच्छे विकेट मिलते हैं, जो बल्लेबाजी के लिए सहूलियत होते हैं और स्पिनरों के लिए भी उपयुक्त होते हैं| ऐसे विकेट एशियाई टीमों को सूट करते हैं| हालांकि, जब पाकिस्तान की बारी आती है तो आईसीसी के टूर्नामेंट्स में लगभग हमेशा टांटन की तरह मुश्किल पिच दे दी जाती है|"

 
 

By Pooja Soni - 12 Jun, 2019

    Share Via