डेविड वार्नर के शॉट से चोटिल हुए भारतीय मूल के नेट गेंदबाज ने शुरू किया चलना

नेट में अभ्यास करते हुए डेविड वार्नर | AP

भारत के खिलाफ मैच से पहले ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज डेविड वार्नर के शॉट से चोटिल हुए भारतीय मूल के नेट गेंदबाज ने इस घटना के बाद पहली बार चलना शुरू किया है| 

जय किशन पलाहा शनिवार को ओवल में नेट अभ्यास के दौरान वार्नर के एक शॉट से चोटिल हो गये थे| जिसके बाद उन्हें तुरंत ही अस्पताल में ले जाया गया था| स्काई स्पोर्ट्स की रिपोर्ट के अनुसार स्कैन में पता चला है कि उनके सिर पर लगी चोट गंभीर नहीं लगी है| मैदान पर जब किशन का प्राथमिक इलाज किया जा रहा था तो, तब वार्नर काफी परेशान नज़र आ रहे थे| 

रिपोर्ट में पलाहा के हवाले से लिखा गया हैं कि, "मैंने चलना शुरू कर दिया है और मुझे खुशी है कि अब मैं ठीक हो रहा हूँ| मेरा सहयोग करने वाले सभी लोगों का बहुत-बहुत आभार| दुनिया भर के लोगों ने मेरे लिये दुआ की, उन सभी का बहुत धन्यवाद| ये दुआएं मेरे लिये बहुत मायने रखती हैं|"

 
 

By Pooja Soni - 11 Jun, 2019

    Share Via