पाकिस्तानी बल्लेबाज आसिफ अली की बेटी की कैंसर के कारण हुई मृत्यु, छोड़ सकते है इंग्लैंड दौरा

आसिफ अली | Gettyपाकिस्तान बल्लेबाज आसिफ अली जल्दी ही इंग्लैंड दौरे से वापस लौट सकते है क्योंकि उनकी बेटी, जिनका यूनाइटेड स्टेट्स में कैंसर का इलाज चल रहा था, की मृत्यु हो गयी है|

इस्लामाबाद यूनाइटेड ने इसके बाद एक बयान जारी किया है| इसी टीम के लिए आसिफ अली पाकिस्तान सुपर लीग में खेलते नजर आते है| रविवार को किये गए इस ट्वीट में इन्होंने कहा कि "इस्लामबाद यूनाइटेड का परिवार आसिफ अली की पुत्री की मृत्यु पर अपनी संवेदना प्रकट करता है| हमारी दुआएं आसिफ और उनके परिवार के साथ है| आसिफ ताकत और साहस का एक उदहारण है और वो हमारे लिए प्रेरणा है|"

 

रविवार को ही इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए मुकाबले में आसिफ अली ने 22 रनों की पारी खेली थी, हालाँकि उन्हें 54 रनों से हार का सामना करना पड़ा| इसके साथ ही उन्होंने इंग्लैंड दौरे पर 5 मैचों की वनडे सीरीज को भी 4-0 से गवां दिया| इस दौरान आसिफ अली पूरी सीरीज़ में खेलते नजर आये जहाँ उन्होंने 2 अर्द्धशतक के साथ ही अपने वनडे करियर का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 52 रन भी बनाए|

इंग्लैंड दौरे की शुरुआत से पहले आसिफ अली ने एक ट्वीट किया था जिसमे उन्होंने बताया था की वो अपनी बेटी को कैंसर के इलाज के लिए यूनाइटेड स्टेट्स भेज रहे है| इसके साथ ही उन्होंने अपने फैन्स से कहा था की वो उनकी बेटी के लिए प्रार्थना करे|

 

 
 

By Raj Kumar - 20 May, 2019

    Share Via