CWC 2019 : 'सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आक्रमण के साथ टीम इंडिया बहुत ही संतुलित है' : लालचंद राजपूत

टीम इंडिया | Getty

पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज लालचंद राजपूत का मानना है कि  विश्वकप में हिस्सा ले रही 10 टीमों में से विराट कोहली के नेतृत्व वाली टीम के पास सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आक्रमण है, इसलिए वह खिताब जीतने के लिए प्रबल दावेदार बन जाती है|

पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार राजपूत ने कहा हैं कि,  "मेरा मानना है कि भारतीय टीम के पास सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आक्रमण है और हमारी टीम बहुत ही संतुलित है| हमारे पास बहुत ही अच्छे ऑलराउंडर हैं और अगर हम अन्य टीमों पर ध्यान दे, तो टीम इंडिया इस मामले में शीर्ष पर हैं|"  

उन्होंने कहा हैं कि, "अगर दिन हमारी टीम के अनुकूल रहा तो उन्हें मात देना बहुत ही मुश्किल होगा| हार्दिक पांड्या टीम के महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं और रवींदर जडेजा निचले क्रम में बहुत अच्छे खिलाड़ी हैं, इसलिए कुल मिलाकर मुझे लगता है कि हमारी टीम की बहुत अच्छी संभावना है और मुझे लगता है कि हमें शीर्ष चार में होना चाहिए|"

राजपूत ने कहा हैं कि, "जैसा कि मैंने कहा कि यहाँ बहुत से ऑल-राउंडर्स बहुत हैं, ऑल-राउंडर्स से बहुत फर्क पड़ता है और मुझे लगता है कि हमें अच्छे ऑल-राउंडर्स मिले हैं, स्ट्राइकर्स भी, हमें बहुत ही अच्छे टॉप थ्री (बल्लेबाज) मिले हैं और यह बहुत महत्वपूर्ण है|"

पूर्व अफगानिस्तानी कोच ने कहा हैं कि, "इससे पहले भी वीरेंद्र सहवाग, सचिन तेंदुलकर थे, अब हमें शिखर धवन, रोहित शर्मा और विराट कोहली मिले हैं और फिर हमें एक्स-फैक्टर मिला है, कोई वास्तव में हार्दिक पांड्या जैसा कोई खिलाड़ी धमाका कर सकता है, महेंद्र सिंह धोनी हमेशा की तरह एक बेहतरीन फिनिशर हैं, इसलिए हमें एक बहुत अच्छी तरह से संतुलित टीम मिली है|"

 
 

By Pooja Soni - 20 May, 2019

    Share Via