https://117.18.0.18/ https://202.95.10.186/
वहाब रियाज ने विश्वकप 2019 के लिए अपनी चार सेमीफाइनलिस्ट टीम का किया चुनाव

वहाब रियाज ने विश्वकप 2019 के लिए अपनी चार सेमीफाइनलिस्ट टीम का किया चुनाव

वहाब रियाज | Getty

क्रिकेट की दुनिया को आज भी एडिलेड में 2015 विश्व कप के क्वार्टर फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पकिस्तान प्रदर्शन याद हैं| हालांकि पाकिस्तान को उस खेल में हार का सामना करना पड़ा था| इस खेल  विशेष रूप से शेन वॉटसन के खिलाफ वहाब रियाज की गेंदबाजी एक सदाबहार प्रदर्शन थी| 33 वर्षीय गेंदबाज आगामी विश्व कप के लिए टीम का हिस्सा नहीं है, लेकिन वह 30 मई को होने वाले महा इवेंट कको बहुत ही करीबी से फॉलो कर रहे हैं| 

रियाज अभी भी इंग्लैंड में 2017 में जीती चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान के प्रदर्शन से आत्मविश्वास की मांग रहे हैं| वह उस टीम का भी हिस्सा थे, जिन्होंने फाइनल मुकाबले में कट्टर प्रतिद्वंद्वी भारत को हराकर खिताबी जीत हासिल की थी|

जियो टीवी की रिपोर्ट के अनुसार रियाज ने कहा हैं कि, “जाहिर है कि मेरी पसंदीदा टीम पाकिस्तान है| मैं पाकिस्तान को जीतते हुए देखना चाहूँगा| हमारे पास एक अच्छी टीम है और मैं उनसे बेहतर परिणाम की उम्मीद कर रहा हूँ|"
 
रियाज ने सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए अपने पसंदीदा के रूप में तीन अन्य टीमों के नाम का भी खुलासा किया हैं, जिसमे भारत, मेजबान इंग्लैंड और गत चैंपियन ऑस्ट्रेलिया हैं| उन्होंने आगे कहा हैं कि, "मुझे लगता है कि पाकिस्तान के अलावा भारत, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया ऐसी टीमें हैं जो टूर्नामेंट के अंतिम चार में जगह बना सकती हैं|"

 
 

By Pooja Soni - 18 May, 2019

    Share Via
TAGS