जो रूट, जोस बटलर, बेन स्टोक्स और इंग्लैंड के अन्य खिलाड़ियों ने स्नैपचैट का नया फिल्टर इस्तेमाल किया और फिर परिणाम रहा ऐसा

फिल्टर इस्तमाल करने के बाद इंग्लैंड क्रिकेट टीम | Twitter (@englandcricket)

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के कई मुख्य खिलाड़ियों ने वर्तमान में चल रहे एक ट्रेंड में भाग लिया जिसने सोशल मीडिया की दुनिया में तूफान सा ला दिया है| स्नैपचैट ने हाल ही में एक नया फिल्टर 'जेंडर स्वैप' निकाला था जिसमे अगर आप एक पुरुष है तो अपने चेहरे को एक महिला के चेहरे से बदल सकते है| कई चर्चित सेलिब्रिटीज द्वारा इस फिल्टर का इस्तमाल किये जाने के बाद इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने भी इसे आजमाया|

पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच जारी वनडे सीरीज के दूसरे और तीसरे मैच में जीत दर्ज करने के बाद इंग्लैंड के खिलाड़ियों का उत्साह चरम पर है| इंग्लैंड क्रिकेट ने अपने आधिकारिक इन्स्टाग्राम पेज पर टीम के 6 खिलाड़ियों की एक तस्वीर जारी की है जिसके साथ लिखा गया है 'पहचानो कौन?' इसके परिणाम भी बेहद आश्चर्यजनक थे जहाँ कुछ लड़कियों ने भी इस फोटो पर अपनी टिपण्णी की|

मॉर्गन, जो रूट, जोस बटलर और बेन स्टोक्स भी इस फोटो में नजर आये जिन्होंने इसमें भाग लिया| इसी पर एक फैन ने मजाक करते हुए कहा 'में प्यार में पड़ गया हूँ|' वहीँ दूसरे एक फैन ने कहा 'मुझे इन पर क्रश है|' सच में नहीं सोचा था की इंग्लैंड क्रिकेट टीम अगर महिला होती तो वो इतनी खूबसूरत नजर आती|

 

 
 

By Raj Kumar - 15 May, 2019

    Share Via