IPL 2019 : देखिये - कैसे श्रेयस गोपाल की हैट्रिक ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की पारी को किया पस्त

श्रेयस गोपाल | IANS

मंगलवार, 30 अप्रैल को एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेले गए मुकाबले का बारिश की वजह से कोई परिणाम नहीं निकल सका| जिसकी वजह से दोनों ही टीमों को एक-एक अंक बांटने के लिए मजबूर होना पड़ा|

लेकिन इस मुकाबले में कुछ ऐसा हुआ जिसने निश्चित ही सभी को काफी प्रभावित किया होगा| इस रोमांचकारी मुकाबले में राजस्थान के युवा गेंदबाज श्रेयस गोपाल ने शानदार गेंदबाजी करते हुए एक ही ओवर में लगातार तीन गेंदों पर विराट कोहली (25), एबी डिविलियर्स (10) और मार्कस स्टोइनिस (0) को आउट कर आईपीएल में अपनी पहली हैट्रिक पूरी कर ली हैं|

इसी के साथ श्रेयस गोपाल टी20 में एक से ज्यादा बार हैट्रिक लेने वाले तीसरे भारतीय खिलाड़ी भी बन गए हैं| आईपीएल के इस सीजन में सबसे पहले हैट्रिक लेने वाले गेंदबाज़ सैम कुर्रन हैं, जिन्होंने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मोहाली में किंग्स XI पंजाब के लिए हैट्रिक ली थी| 

गोपाल ने अपनी ये हैट्रिक मैच के अंत में 19वे ओवर में ली थी, जब उन्होंने 12 रन देते हुए तीन विकट लिए थे और अपने एक ओवर का कोटा पूरा किया था| युवा गेंदबाज़ की इस हैट्रिक ने बैंगलोर के छक्के ही छुड़ा दिए| गोपाल की इस हैट्रिक का नज़ारा इस छोटे से वीडियो में देखा जा सकता हैं- 

 
 

By Pooja Soni - 01 May, 2019

    Share Via