आईसीसी के इमरान ताहिर के विकेट लेने के जश्न को 'गेम ऑफ थ्रोन्स' से जोड़ने पर फैंस हुए हैरान

इमरान ताहिर | IANS

अभी तक लोकप्रिय वेब सीरीज 'गेम ऑफ थ्रोन्स' के हर सीजन ने दर्शकों को बहुत रोमांचित किया है और दर्शक सीरीज के अगले और फाइनल सीजन यानी कि सीजन-8 का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे और भारतीय फैंस का इंतज़ार तब ख़त्म हुआ, जब इसे सोमवार की सुबह भारत में इस सीरीज का पहला एपिसोड प्रसारित किया गया|

जहाँ एक और कुछ भारतीय फैंस सुबह 6:30 बजे (IST) इस सीरीज का पहला एपिसोड देखने में सफल रहे, वही अन्य फैंस इतने भाग्यशाली नहीं थे| इस बीच अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने  'गेम ऑफ थ्रोन्स' की इस लहार का रुख करने का फैसला किया और एक बहुत ही उल्लासपूर्ण ट्वीट  किया, इसके साथ ही उन्होंने एक तस्वीर भी पोस्ट की, जिसमे इमरान ताहिर को विकेट लेने का जश्न मानते हुए देखा जा सकता हैं| 

आईसीसी ने इस तस्वीर के माध्यम से उस खुशी की भावना को व्यक्त करने की कोशिश की हैं, जो  बिना किसी रूकावट के 'गेम ऑफ थ्रोन्स' का पहला एपिसोड देखने में कामयाब रहे| जिसके बाद आईसीसी का ये ट्वीट देख ट्विटर पर फैंस हैरान रह गए और उन्होंने तुरंत ही आईसीसी के 'गेम ऑफ थ्रोन्स' के बारे में ट्वीट करने पर अपना आश्चर्य व्यक्त करना शुरू कर दिया|

जहाँ एक ओर गेम ऑफ थ्रोन्स सोमवार की सुबह ट्रेंडिंग टॉपिक था, वहीं दक्षिण अफ्रीका के स्पिनर इमरान ताहिर रविवार की शाम सोशल मीडिया में छाए हुए थे| हालंकि आईसीसी का यह ट्वीट करना काफी हद तक उपयुक्त था, जहाँ उन्होंने दो ट्रेंडिंग टॉपिक का संयोजन करने का फैसला किया|

 
 

By Pooja Soni - 15 Apr, 2019

    Share Via