https://117.18.0.18/ https://202.95.10.186/ pkv games bandarqq dominoqq slot depo 5k depo 25 bonus 25 slot indosat pkv games dominoqq pkv games pkv games bandarqq pkv games bandarqq dominoqq pkv games dominoqq bandarqq bandarqq pkv games dominoqq https://ro.gnjoy.in.th/wp-includes/js/plupload/ slot depo 5k slot indosat
IPL 2019 : मदन लाल के अनुसार रविचंद्रन अश्विन को जोस बटलर को 'मांकड़' आउट नहीं करना चाहिए था

IPL 2019 : मदन लाल के अनुसार रविचंद्रन अश्विन को जोस बटलर को 'मांकड़' आउट नहीं करना चाहिए था

मदन लाल

पूर्व भारतीय कप्तान मदन लाल का कहना हैं कि एक विवादित आईपीएल मैच में रविचंद्रन अश्विन जैसे गुणवत्ता वाले खिलाड़ी को जोस बटलर को 'मांकड़' आउट नहीं करना चाहिए था, हालांकि उनके इस कार्य ने किसी भी कानून का उल्लंघन नहीं किया|
 
पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार मदन ने कहा हैं कि, “मुझे नहीं लगता कि अश्विन की महत्ता और उनके सफल अंतर्राष्ट्रीय करियर को देखते हुए यह बिल्कुल भी नहीं लगता हैं कि उन्होंने सही काम किया है| वह इतने बड़े खिलाड़ी हैं और इस तरह का कार्य बहुत छोटा है|"

उन्होंने कहा हैं कि, "अगर यह विराट कोहली या किसी अन्य भारतीय क्रिकेटर ने किया होता, तो उनकी आलोचना की जाती| ऐसा कार्य खेल का हिस्सा नहीं है, यह इससे दूर है, लेकिन जो कुछ हुआ वह सही था? अश्विन अपनी जगह पर सही हैं, लेकिन उन्हें ऐसा नहीं करना चाहिए था, यह उतना ही सरल है|"

उन्होंने आगे बताया हैं कि, "यह खेल की भावना में नहीं है, इसलिए सचिन तेंदुलकर ने भी ऐसा नहीं किया| उन्होंने फैसले को याद किया| यहाँ तक कि कपिल (देव) ने भी पीटर कर्स्टन को उन्हें आउट करने से पहले दो बार चेतावनी दी थी| अगर अश्विन ने बटलर को चेतावनी दी होती तो ठीक होता|"

इसके अलावा लाल ने उस पल को भी याद किया जब वेस्ट इंडीज के महान कर्टनी वाल्श ने 1987 में 'खेल की भावना' का पालन करते हुए लाहौर में विश्व कप नॉक आउट में पाकिस्तानी खिलाड़ी सलीम जाफर को तीन बार चेतावनी देने के बाद भी उन्हें मांकड़ आउट नहीं किया था| 
 
लाल ने बताया कि, "यह अच्छा हैं कि यह आईपीएल हुआ, कल्पना करें कि अगर यह विश्व कप में होता है और आखिरी गेंद पर कोई ऐसा करता तो| मुझे याद है जब कोर्टनी वाल्श पाकिस्तान के खिलाफ विश्व कप मैच हार गए थे जब उन्होंने गैर-स्ट्राइकर को रन आउट करने से इनकार कर दिया था|"

 

 
 

By Pooja Soni - 28 Mar, 2019

    Share Via