रिषभ पंत ने बताया कि विश्व कप हमेशा ही उनके दिमाग में रहता हैं

रिषभ पंत | Getty

भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज़ रिषभ पंत दिल्ली कैपिटल्स के साथ अपने आईपीएल अभियान की शुरुआत करने से सिर्फ चंद दिनों ही दूर हैं, जिसके बाद विश्व कप का आगाज होने वाल हैं| ऐसे में आइये जानते हैं टीम में उस कीमती स्थान के बारे में वह कितना सोच रहे हैं|

क्रिकेटनेक्स्ट की रिपोर्ट के अनुसार पंत ने दिल्ली में होने वाले एक कार्यक्रम के दौरान बताया हैं कि, "यह हमेशा ही मेरे दिमाग में रहेगा| लेकिन अभी, मैं उस पर ध्यान केंद्रित नहीं कर रहा हूँ| मैं आईपीएल पर ज्यादा धयान दे रहा हूँ और अपनी टीम को जीत दिलाना चाहता हूँ|"
 
यह पूछे जाने पर कि क्या वह अपने खेल के विशिष्ट क्षेत्रों में काम कर रहे हैं, तो इस पर पंत ने कहा हैं कि, “देखिए, एक खिलाड़ी के रूप में मैं हर दिन सुधार करना चाहता हूँ| मैंने अपने खेल में कुछ ऐसे क्षेत्र देखे हैं जहाँ मुझे सुधार करने की आवश्यकता है और मैंने अपने खेल के बारे में माही भाई से बात की है| लेकिन एक खिलाड़ी के रूप में, आपको हर दिन, हर मैच में सुधार करते रहना होगा|"

धोनी के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा हैं कि, "उनकी (धोनी का) आभा ड्रेसिंग रूम में आने पर पूरी तरह से अलग होती है| यहाँ शांति होती हैं और आप उससे किसी भी चीज, किसी भी समस्या के बारे में बात कर सकते हैं| इस तरह की आभा वह सभी के साथ शेयर करते है, वह आपको सहज बनाते हैं| वह आपको सलाह देते है, लेकिन आप इसे लेना चाहते हैं या नहीं यह आपकी इच्छा पर निर्भर करता है|"
 
पंत ने आईपीएल के अपने आखिरी सीजन में 52.61 की औसत से 684 रन बनाए थे और वह उत्साह के साथ आगामी सीजन की प्रतीक्षा कर रहे है, जिसके पहले उन्होंने जोर देते हुए कहा है कि उनका  एकमात्र उद्देश्य अपनी टीम को जीत दिलाना है|

पंत ने कहा हैं कि, “इस स्तर पर, दबाव हमेशा ही बना रहेगा| अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में दबाव अलग चीज़ है (आईपीएल के लिए), मुझे पता है कि लेकिन हाँ यहाँ दबाव रहेगा और मैं अपना प्रदर्शन जीतना चाहता हूँ|"

पंत ने टिम पेन की पत्नी द्वारा पोस्ट की गई प्रसिद्ध "बेबीसिटिंग" तस्वीर के बारे में भी बात की| उन्होंने कहा हैं कि, "सामान्य बातचीत के लिए यह अच्छा था| (ऑस्ट्रेलियाई) प्रधान मंत्री हाउस में रात्रि भोज रखा गया था| उन्होंने वहाँ से यहाँ तस्वीर पोस्ट की थी और यह वायरल भी हो गई क्योंकि मैं और टिम पेन मैच के दौरान कुछ वार्ता रूपी संघर्ष कर रहे थे, लेकिन हम सिर्फ क्रिकेट, हार्ड टेस्ट क्रिकेट खेल रहे थे| बस इतना ही|"

 
 

By Pooja Soni - 20 Mar, 2019

    Share Via