महेंद्र सिंह धोनी ने सीएसके के उतार-चढ़ाव और शानदार वापसी की कहानी बया की अपनी जुबानी

महेंद्र सिंह धोनी | Getty

पूर्व भारतीय महेंद्र सिंह धोनी की बहुप्रतीक्षित डॉक्‍युमेंट्री 'रोर ऑफ द लॉयन' बुधवार को हॉटस्‍टार पर रिलीज हो गई हैं, धोनी की ये डॉक्‍युमेंट्री पांच पार्ट में बनाई गई हैं| 

धोनी की इस ड्रामा सीरीज डॉक्‍युमेंटी में धोनी के इंडियन प्रीमियर लीग में चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स के खट्टे-मीठे सफर के बारे में जानकारी दी गई हैं| कबीर खान द्वारा निर्देशित 'रोर ऑफ द लॉयन' में धोनी अपनी टीम के सुनहरे दौर के अलावा उस समय के बारे में भी बात करते हुए नजर आ रहे है, जब उन्हें सीएसके के दो साल के निलंबन का सामना करना पड़ा था|

इस दौरान धोनी ने बताया हैं कि सीएसके ने तीसरा आईपीएल खिताब उन फैंस के लिए जीता था, जिन्‍होंने टीम के सभी उतार-चढ़ाव के दौर के बावजूद टीम पर अपना भरोसा बनाये रखा था और बुरे वक्‍त में भी उनके साथ खड़े हुए थे| सीएसके ने पिछले सीजन में 'Thirumbi vandhutenu sollu' की टैग लाइन के साथ वापसी की थी, जिसका मतलब हैं 'सबको बता दो हम वापस आ गए हैं' और ख़िताभी जीत के साथ टूर्नामेंट का समापन किया था|

चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स के साथ अपने जुड़ाव के बारे में बात करते हुए धोनी ने कहा हैं कि यह एक अरेंज मैरेज की तरह था, जहाँ उन्‍होंने अपनी आईपीएल टीम खुद नहीं चुनी थी| धोनी साल 2013 को अपने पेशेवर क्रिकेट करियर के लिहाज से सबसे खराब समय मानते हैं, क्योकि इस दौरान सीएसके को स्‍पॉट फिक्सिंग विवाद का सामना करना पड़ा था| जिसका परिणाम ये निकला कि इस फ्रेंचाइजी को 2015 में दो सीजन के लिए निलंबित कर दिया गया था|

सीएसके के मालिक एन. श्रीनिवासन के दामाद गुरुनाथ मयप्‍पन पर स्‍पॉट फिक्सिंग का आरोप लगाया गया था| धोनी ने स्पष्ट किया था कि गुरुनाथ टीम के मालिक नहीं बल्कि इसके मालिक के दामाद हैं| उन्‍होंने कहा हैं कि टीम सजा की हकदार थी, लेकिन दो सीजन का निलंबन बहुत ही कठोर फैसला था| इस डॉक्‍युमेंटी में सीएसके टीम के दूसरे अहम सदस्‍य सुरेश रैना, रवींद्र जडेजा, शेन वाटसन, मोहित शर्मा और कोचिंग स्‍टाफ से जुड़े मैथ्‍यू हेडन और माइकल हसी को भी अपने विचार जाहिर करते हुए देखा जा सकता हैं|  

निलंबन का सामना करने के बाद साल 2018 में सीएसके की वापसी के बारे में बात करते हुए धोनी ने बताया हैं कि, कैसे हमें डैड्स आर्मी' कहा जा रहा था, क्‍योंकि टीम के सदस्यों की औसत आयु 33 से 34 वर्ष के करीब थी| पूर्व भारतीय कप्तान ने बताया हैं कि ऐसे वक्‍त में हमारे लिए जरूरी यह था कि हम अपने मालिकों और प्रशंसकों की उम्‍मीदों पर खरे उतरें और हम ऐसा करने में सफल भी हुए|

टीम की वापसी के बारे में बात करते हुए धोनी बहुत ही भावुक नजर आए| 37 वर्षीय धोनी ने बताया कि  "आप प्रदर्शन की गारंटी नहीं दे सकते हैं, लेकिन किए जाने वाले प्रयासों की दे सकते हैं|" आईपीएल की शुरुआत 23 मार्च से होनी है और टूर्नामेंट के पहले मैच में पिछले साल की विजेता चेन्‍नई सुपर किंग्‍स का मुकाबला विराट कोहली की नेतृत्व वाली रॉयल चैंलेजर्स बेंगलुरू से होगा|
 

 
 

By Pooja Soni - 20 Mar, 2019

    Share Via