अफ़ग़ानिस्तान ने अपना पहला टेस्ट मैच जीतकर रच दिया इतिहास

अफगानिस्तान टेस्ट टीम | Twitter

अफगानिस्तान ने सोमवार को देहरादून टेस्ट में आयरलैंड को 7 विकेट से मात देते हुए अपना पहला ऐतिहासिक टेस्ट मैच जीत लिया हैं|

रहमत शाह और एहसनुल्लाह जनत की शतकीय साझेदारी की बदौलत अफगानिस्तान ने टेस्ट दर्जा मिलने के एक साल सात महीने बाद ही अपने दूसरे टेस्ट मैच में ही अपनी पहली जीत हासिल कर की हैं, जहाँ भारत और न्यूजीलैंड को ये कारनामा करने में 20 और 25 साल लगे थे|

टेस्ट क्रिकेट में अफगानिस्तान की पहली जीत में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले शाह ने जनत के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 139 रनो की साझेदारी की थी| जनत 129 गेंदो पर 65 रन बनाकर नाबाद रहे, वही शाह मैच को खत्म करने के मौके से चूक गए|

जीत हासिल करने के लिए सिर्फ तीन रन ही बचे थे, ऐसे में शाह 122 गेंद पर 76 रन बनाने के बाद  जेम्स कैमरून की गेंद पर स्टंप आउट हो गए| जिसके बाद क्रीज पर आए मोहम्मद नबी (1) ने दो रन लेने की कोशिश की, लेकिन वे रन आउट हो गए और एक ही रन बना पाए| इसके बाद नए बल्लेबाज हशमतुल्लाह शाहिदी ने चौका मारते हुए अफगानिस्तान को 7 विकेट से शानदार जीत का स्वाद चखाया|

अफगानिस्तान के लिए पहला टेस्ट शतक बनाने वाले रहमत शाह ने पहली पारी में 214 गेंदो पर शानदार 98 रनो की पारी खेली थी, जिसकी बदौलत अफगानिस्तान ने 314 रनों का स्कोर खड़ा किया था| पहली पारी में कप्तान असगर अफगान (67) और हशमतुल्लाह शाहिदी (61) ने अर्धशतक बनाया था|

देहरादून टेस्ट में अफगानिस्तान की पहली टेस्ट जीत में राशिद खान का भी बड़ा योगदान रहा| राशिद ने पहला टेस्ट पांच विकेट हॉल सहित मैच में कुल सात विकेट अपने नाम किये|

 

 
 

By Pooja Soni - 18 Mar, 2019

    Share Via