https://117.18.0.18/ https://202.95.10.186/ pkv games bandarqq dominoqq slot depo 5k depo 25 bonus 25 slot indosat pkv games dominoqq pkv games pkv games bandarqq pkv games bandarqq dominoqq pkv games dominoqq bandarqq bandarqq pkv games dominoqq https://ro.gnjoy.in.th/wp-includes/js/plupload/ slot depo 5k slot indosat
सचिन तेंदुलकर पुलवामा में शहीद हुए जवानो के परिवारों की मदद के लिए करेंगे पुश-उप

सचिन तेंदुलकर पुलवामा में शहीद हुए जवानो के परिवारों की मदद के लिए करेंगे पुश-उप

सचिन तेंदुलकर | AP

भारतीय महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर रविवार कोहोने वाली आईडीबीआई फेडरल लाइफ इंश्योरेंस नयी दिल्ली मैराथन के दौरान हजारों धावकों के साथ भाग हिस्सा लेंगे, जो पुलवामा आतंकी हमले के शहीदों के परिवारों के लिये धन एकत्रित करने के लिए आयोजित की जा रही है|

जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में होने वाली ये मैराथन में चार रेस में से प्रत्येक के शुरू होने से पहले तेंदुलकर 'कीप मूविंग पुश-अप' चैलेंज के तहत पांच से 10 पुश-अप करेंगे और धावक भी इसमें उन्हें अपना समर्थन देंगे|
 
इस चैलेंज में हर प्रतिभागी के लिये मैराथन का आयोजन आईडीबीआई फेडरल शहीदों के परिवारों के लिये 100 रूपये दान करेंगे| इन चार रेस -फुल मैराथन, हाफ मैराथन, टाइम्ड 10K और 5K स्वच्छ भारत रन- में लगभग 18,000 धावकों के भाग लेने की उम्मीद जताई जा रही हैं| 

पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार आयोजकों ने विज्ञप्ति में कहा हैं, ''हर रेस से पहले, तेंदुलकर और मैराथन के प्रतिभागी 'कीपमूविंग पुश-अप चैलेंज के अंतर्गत 5-10 पुश-अप करेंगे| हर प्रतिभागी के लिये आईडीबीआई शहीदों के लिये धन एकत्रित करेंगे|" 

वही आईडीबीआई फेडरल लाइफ इंश्योरेंस के ब्रांड दूत तेंदुलकर का कहना हैं कि, "मैं यह मानता हूँ, कि अपनी सीमाओं को चुनौती देना और खुद के साथ प्रतिस्पर्धा करना ही सफलता की कुंजी है, क्योंकि हमारी प्रतिस्पर्धा सिर्फ हमसे ही होती रहती है| यही कारण है कि इस साल हम हैशटैककीपमूविंग पुशअप चैलेंज का आयोजन कर रहे हैं| आप सभी धावकों से निवेदन है कि आप मेरे साथ इस चैलेंज में शामिल हो और एक स्वस्थ भविष्य की नीव रखें|"

आईडीबीआई फेडरल लाइफ इंश्योरेंस के एमडी और सीईओ विग्नेश साहाने ने बताया हैं कि, "हम पुलवामा हमले में शहीद हुए अपने जवानों के लिए बहुत दुखी हैं और हम उनके परिजनों के प्रति हार्दिक संवेदना जाहिर करते हें| इन परिजनों के समर्थन और सहयोग के लिए हम आईडीबीआई फेडरल लाइफ इंश्योरेंस नई दिल्ली मैराथन में हिस्सा लेने वाले 18 हजार धावकों से #keepmoving पुशअप चैलेंज में हिस्सा लेने का अनुरोध करते हैं| 5-10 पुशअप भी बहुत अंतर पैदा करेगा, क्योंकि आईडीबीआई फेडरल हर पुशअप के लिए 100 रुपये दे रहा है, जो शहीदों के लिए बने कोष में दिया जाएगा|"

 
 

By Pooja Soni - 22 Feb, 2019

    Share Via