न्यूजीलैंड में एक क्लब मैच के दौरान खिलाड़ियों ने अंपायर को पीटा

न्यूजीलैंड में एक क्लब मैच के दौरान आउट दिए जाने के बाद खिलाड़ी और अंपायर की पिटाई हो गई| ये मामला इतना ज्यादा बाद गया कि पुलिस तक को बुलाना पड़ा|

रविवार को न्यूजीलैंड में होरोवेनुआ कापिटि क्लब पारापाराउमु और वेरारोआ के बीच खेले जा रहे मैच के दौरान ये घटना हुई| Stuff.co.nz की खबर के अनुसार पारापाराउमु की ओर से खेलने आए खिलाड़ी ने अंपायरिंग करते हुए एक खिलाड़ी को लेकर फैसले दिया| वेरारोआ की टीम के खिलाड़ी इस फैसले से सहमत नहीं थे और इसके बाद ही यह घटना घटी|

वहाँ मौजूद एक शख्स के अनुसार अंपायर को तीन बार किक मारा गया और फिर एक अन्य खिलाड़ी द्वारा उनको मैदान पर गिराया गया| अंपायर को पिटता हुआ देख साथी खिलाड़ी वहाँ पहुंचे और उनके विरोधी टीम के बीच से उन्हें खींच कर वहाँ से निकाला|

एक ओर अन्य शख्स ने इस घटना के बारे में बात करते हुए कहा हैं कि, "वेरारोआ के खिलाड़ियों का ये व्यवहार बहुत ही शर्मनाक था| मुझे लगता है जिसे मार पड़ी उसकी नाक टूट गई, फिर भी और दो चार वेरारोआ के खिलाड़ी ने उनको किक मारा और पंच मारना जारी रखा|"

न्यूजीलैंड क्रिकेट अफेयर पब्लिक मैनेजर रिचर्ड बुक ने बताया हैं कि इस मामले की जांच की जा रही है और हमें अब तक इस घटना के विवरण का इंतजार है|

 
 

By Pooja Soni - 19 Feb, 2019

    Share Via