बाबर आजम चाहते हैं कि उनकी तुलना भारतीय कप्तान विराट कोहली से न की जाए

बाबर आजम और विराट कोहली | Getty

पाकिस्तान के क्रिकेटर बाबर आजम का कहना हैं कि वह बल्लेबाजी के मामले में अभी तक भारतीय कप्तान विराट कोहली के करीब नहीं पहुंचे हैं और इस तरह की किसी भी तरह की तुलना को रोकना चाहते हैं|

अतीत में, प्रशंसकों और आलोचकों ने समान रूप से आज़म की तुलना कोहली से की है, लेकिन दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने कहा हैं कि भारतीय सुपरस्टार के स्तर तक पहुंचने के लिए उनके पास अभी बहुत समय हैं|

हिन्दुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार पीएसएल 2019 के एक इवेंट के दौरान बाबर ने कहा हैं कि, “लोग मेरी तुलना विराट कोहली से करते रहते हैं| वह एक बहुत बड़ा खिलाड़ी है और मैं भी अब उनके करीब भी नहीं हूँ|"

आजम ने कहा हैं कि, “मैंने अभी अपना करियर शुरू ही किया है और उन्होंने अपने करियर में पहले ही बहुत कुछ हासिल कर लिया है| मुझे उस अवस्था तक पहुँवहना हैं|"

इससे पहले, पाकिस्तान के कोच मिकी आर्थर ने कहा था कि आजम निकट भविष्य में शीर्ष बल्लेबाजों में से एक बन जायेंगे| हालांकि, आर्थर ने स्वीकार किया हैं कि जब उन्होंने भविष्यवाणी की कि उनका युवा खिलाड़ी ,कोहली जितना अच्छा होगा, तो उन्होंने ये तुलना करने में थोड़ी जल्दबाज़ी कर दी हैं|  

 
 

By Pooja Soni - 14 Feb, 2019

    Share Via