मुख्‍य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद ने कहा कि केएल राहुल की खराब फॉर्म हैं चिंता का विषय

 के एल राहुल | Getty

बल्‍लेबाज के एल राहुल इन दिनों अपनी खराब फॉर्म का सामना कर रहे हैं जिसके चलते चयनकर्ता भी इसे लेकर चिंता में हैं| जिसके बाद भारतीय मुख्‍य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद का कहना हैं कि राहुल बहुत ही अच्‍छे खिलाड़ी हैं| इतने अच्‍छे खिलाड़ी को टीम से बाहर करना आसान बात नहीं है|

टाइम्‍स ऑफ इंडिया से बात करते हुए प्रसाद ने कहा हैं कि, “इस समय केएल राहुल की फॉर्म हमारे लिए चिंता का विषय बना हुआ है| वे एक बहुत ही शानदार खिलाड़ी हैं| मैं निश्चित रूप से यह कह सकता हूँ, कि वह वापसी के लिए काफी मेहनत कर रहे हैं|"

उन्होंने आगे कहा हैं कि, "हमने राहुल को इंग्‍लैंड लायन्‍स के खिलाफ इंडिया ए टीम में शामिल किया हैं, जिससे कि वह कुछ समय मैदान पर व्यतीत कर सके और अपने फॉर्म में वापस आ सके|"

इंग्‍लैंड लायन्‍स के खिलाफ दूसरे चार दिवसीय मैच में राहुल को इंडिया ए टीम की कप्‍तानी की जिम्मेदारी भी सौंपी गई हैं| वही शुक्रवार को खेले गए मुकाबले में पहली पारी के दौरान राहुल ने 89 रन बनाए थे, जिसकी मदद से इंडिया ए की टीम 540/6 तक पहुँच सकी थी|

इंडिया ए टीम :
के एल राहुल (कप्तान), एआर ईस्वरन, प्रियंक पांचाल, अंकित बौने, करुण नायर, रिकी भुई, सिद्धेश लाढ, केएस, भारत (विकेट-कीपर), शाहबाज़ नदीम, जलज सक्सेना, मयंक मारकंडे, शार्दुल ठाकुर, नवदीप सैनी, वरुण आरोन|

 
 

By Pooja Soni - 11 Feb, 2019

    Share Via