मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद ने केएल राहुल के खराब फॉर्म का बचाव करते हुए कहा ये

एमएसके प्रसाद | Getty

भारतीय बल्लेबाज केएल राहुल के लिए पिछले कुछ महीने कुछ खास नहीं गुजरे| खराब फॉर्म की वजह से उन्हें काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा, जिसके चलते हुए उन्हें टीम से भी बाहर होना पड़ा| 

इसके बाद राहुल ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान करण जौहर के चैट शो 'काफी विद करण' के विवाद की चपेट में आ गए| जिसके बाद उन्हें बीसीसीआई ने उन्हें और हार्दिक पांड्या को दो मैचों के लिए निलंबित भी कर दिया था| कुछ समय बाद बैन के हटने के बाद हार्दिक की तो टीम इंडिया में वापसी हो गई, लेकिन केएल राहुल अभी भी अपनी जगह के लिए संघर्ष कर रहे हैं|

मौजूदा समय में राहुल इंडिया ए के लिए इंग्लैंड लॉयन्स के खिलाफ खेल रहे हैं| लेकिन वे यहाँ भी असफल रहे हैं| जिसके बाद राहुल को भारतीय मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद से अपना खेल बेहतर करने का सुझाव मिला हैं|

मुख्य चयनकर्ता ने स्पोर्टस स्टार से बात करते हुए कहा हैं कि राहुल बहुत ही शानदार खिलाड़ी हैं| जहाँ तक उनके फॉर्म का सवाल है तो हर खिलाड़ी के करियर में इस तरह का चरण आता हैं| मुझे पूरा भरोसा है कि राहुल टीम में वापसी करेंगे|

प्रसाद ने राहुल के खराब फॉर्म का बचाव करते हुए कहा हैं कि, "दुनिया के महानतम खिलाड़ी भी इस तरह के चरण से गुजरे हैं| हर खिलाड़ी को अपने करियर में उतार-चढ़ाव के चरण से गुजरना पड़ता हैं|  हम चाहते हैं कि राहुल भी रन बनाये| इसलिए हमने उन्हें इंग्लैंड लॉयन्स के खिलाफ इंडिया ए टीम में शामिल किया है|"

उन्होंने आगे कहा हैं कि, "जब एक खिलाड़ी बहुत अच्छा प्रदर्शन करता है और उसके बाद वह अपने शानदार फॉर्म से बाहर हो जाता है, तो ऐसे में हमें उसका समर्थन करना चाहिए| मुझे पूरा भरोसा है कि राहुल अपने फॉर्म में लौटेंगे और भारतीय टीम में वापसी भी करेंगे|" 

भारतीय मुख्य चयनकर्ता ने कहा कि, "वह बहुत ही उम्दा खिलाड़ी हैं, लेकिन उनकी फॉर्म कुछ ख़राब  चल रही है| हम चाहते हैं कि वह ज्यादा से ज्यादा रन बनाकर मजबूत वापसी करें और मुझे विश्वास है कि वह ऐसा जरूर करेंगे|"

 
 

By Pooja Soni - 08 Feb, 2019

    Share Via