IPL: बीसीसीआई आईपीएल २०१९ में भी महिला टीम का प्रदर्शनी टी२० मैच रखेगी

महिला क्रिकेटरों की प्रदर्शनी T20 | twitter

आईपीएल आयोजक आईपीएल 2019 के दौरान महिलाओं के लिए आईपीएल की तर्ज पर पिछले साल शुरू की गई शीर्ष भारतीय और अंतर्राष्ट्रीय महिला क्रिकेटरों की प्रदर्शनी T20 की मेजबानी के प्रयोग को आगे भी जारी रखना चाहते हैं|

पिछले साल खेले गए आईपीएल के दौरान बीसीसीआई ने वानखेड़े स्टेडियम में महिलाओं के T20 चैलेंज मैच का आयोजन किया था, जिसमें बोर्ड ने इस बार के मैचों के कार्यक्रम के साथ इस प्रयास को आगे भी बढ़ाया है| ईएसपीएनक्रिकइंफो की एक रिपोर्ट के अनुसार, अभी कुछ महीनों से ही इस योजना पर चर्चा की जा रही हैं|

ऑस्ट्रेलिया में आठ टीमों की महिला बिग बैश लीग या यूके में छह-टीमों की किआ सुपर लीग (केएसएल) की तर्ज पर भारत में महिलाओं की T20 लीग प्रतियोगिता आयोजित नहीं की जा सकती है और इसमें केवल दो टीमें ही हिस्सा लेगी|  

आईपीएल 2019 के दौरान मुंबई में महिलाओं की T20 चैलेंज मैच आईपीएल क्वालीफायर से पहले आयोजित किया गया था और इसमें दो टीमों ने हिस्सा लिया था, जिनका नाम आईपीएल सुपरनोवा और आईपीएल ट्रेलब्लेजर था| जहाँ पिछले सीजन में हरमनप्रीत कौर ने आईपीएल सुपरनोवाज की जबकि स्मृति मंधाना ने आईपीएल ट्रेलब्लेजर टीम का नेतृत्व किया था| 

वानखेड़े में खेले गए इस मुकाबले में हरमनप्रीत कौर की सुपरनोवा ने ट्रेलब्लेजर को तीन विकेट से मात देते हुए रोमांचक जीत हासिल की थी| वही हारने वाली टीम के खिलाड़ी न्यूजीलैंड की सुजी बेट्स को अपने हरफनमौला प्रदर्शन के लिए प्लेयर-ऑफ-द-मैच के पुरूस्कार से सम्मानित किया गया था|

 
 

By Pooja Soni - 08 Feb, 2019

    Share Via