CWC 2019: करसन घावरी के अनुसार मोहम्मद शमी विश्व कप 2019 में टीम इंडिया के महत्वपूर्ण खिलाडी होंगे

मोहम्मद शमी | Getty

पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज करसन घावरी का कहना है कि शानदार फॉर्म में चल रहे तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी इंग्लैंड में होने वाले आगामी वनडे विश्व कप में देश के लिए अहम गेंदबाज होंगे|

बंगाल के इस तेज गेंदबाज की तारीफ करते हुए घावरी ने ये भी कहा हैं कि शमी के पास विरोधी बल्लेबाजों को परेशान करने के लिए कई तरह की गेंदें हैं|

पीटीआई से बात करते हुए घावरी ने कहा हैं कि, "एक गेंदबाज के रूप में शमी में काफी सुधार हुआ है और अब उनका ध्यान क्रिकेट पर ज्यादा हैं| पिछले दो सालो में उसके साथ जो कुछ भी हुआ उसके बाद उन्‍होंने काफी मज़बूती से वापसी की है| इस समय वह अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी कर रहे हैं|"

यह पूछने पर कि क्या शमी विश्व कप टीम में जगह बनाने के प्रबल दावेदार हैं, इस पर घावरी ने कहा कि, "शत प्रतिशत|" उन्होंने कहा हैं कि, "उन्‍हें (शमी) विश्व कप के लिए भारतीय टीम में अवश्य होना चाहिए, क्योंकि इंग्लैंड कि परिस्तिथि में वह अहम गेंदबाज साबित होंगे| न्यूजीलैंड के खिलाफ पिछले महीने हुई वनडे सीरीज के पहले मुकाबले के दौरान शमी ने सबसे तेज 100 विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज की उपलब्धि हासिल की|

घावरी ने शमी को लाइन और लेंथ बरकरार रखने की सलाह भी दी और कहा कि यह टीम के लिए अच्छा होगा| घावरी ने कहा हैं कि, "उनके पास विविधता है और वह इन स्विंग और आउट स्विंग गेंदबाजी भी कर सकते हैं| उनके पास सटीकता भी है| अगर वह अच्छी यॉर्कर तैयार कर लेते हैं, तो यह सोने पर सुहागा हो जाएगा| उनकी लाइन और लेंथ अच्छी है और वह बहुत ही अच्छी गति से गेंदबाजी भी कर सकते हैं|"

घावरी के साथ ही एक और अन्य पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज ने भी कहा हैं कि शमी किसी भी कप्तान की पसंद होंगे| उन्होंने साथ ही ये भी कहा हैं कि अब इस तेज गेंदबाज के प्रदर्शन में बहुत निरंतरता है|

कुलकर्णी ने कहा हैं कि, "शमी हमेशा से ही काफी प्रतिभावान युवा तेज गेंदबाज रहे हैं| दुर्भाग्य से उन्हें चोटों का सामना करना पड़ा है और पिछले साल से उनके साथ कुछ घरेलू समस्या भी थी| लेकिन वह इससे बाहर आ गए हैं और बहुत ही शानदार गेंदबाजी कर रहे हैं|"

 
 

By Pooja Soni - 07 Feb, 2019

    Share Via