NZ v IND 2019 : अंबाती रायडू के प्रदर्शन ने मोहिंदर अमरनाथ को 1983 विश्व कप में कपिल देव की पारी की दिलाई याद

 अंबाती रायडू | getty

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी और शानदार बल्लेबाज मोहिंदर अमरनाथ ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज के आखिरी मुकाबले में अंबाती रायडू के प्रदर्शन की तारीफ की है|

शुरूआती चार विकेट के जल्द ही गिर जाने के बाद रायडू ने मध्य क्रम के बल्लेबाजों के साथ मिलकर भारत को 252 के स्कोर तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई, जहाँ इस मैच को भारत ने 35 रनों से  जीता था|

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार अमरनाथ ने कहा हैं कि, "भारत के लिए एकदिवसीय सीरीज जीतना शानदार था, क्योंकि न्यूजीलैंड एक अच्छी टीम हैं| टीम के लिए यह एक अच्छा अनुभव था| न्यूज़ीलैण्ड को 4-1 से अपने ही घर में हराना कभी भी आसान नहीं होता है; वे विशेष रूप से विश्व कप में अच्छी टीमों में से एक हैं| इसलिए उन्हें बहुत ही आराम से मात देना, इस भारतीय टीम के लिए बहुत अच्छा है|"
 
रायडू के इस प्रदर्शन ने अमरनाथ को 1983 विश्व कप में जिम्बाब्वे के खिलाफ खेली गई कपिल देव की शतकीय पारी की याद दिला दी और उन्होंने कहा कि, “आखिरी के दोनों वनडे मैचों में हालात मुश्किल थे, लेकिन लड़कों ने चौथे वनडे से बहुत ही अच्छा सबक लिया| मात्र 92 रनो पर ही ऑल-आउट होना ऐसी चीज नहीं है, जो कि आप देखना चाहेंगे| चार विकेट जल्दी गिर जाने के बावजूद फाइनल मुकाबले में उन्होंने अपने आप को लागू किया|"

कपिल देव ने ज़िम्बाब्वे के खिलाफ १९८३ विश्व कप में १७५* रनो की नाबाद और ऐतेहासिक पारी खेली थी उन्होंने आगे कहा हैं कि, “अंबाती रायडू ने शानदार पारी खेली और अपने अनुभव का भी प्रदर्शन किया,  उनके प्रदर्शन की बदौलत भारत एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुँच सका| वह क्रीज पर लम्बे समय तक बने रहे, जो कि 50 ओवर के खेल में सही तरीका है, क्योंकि आपको पता रहता है कि काफी गेंद बाकी हैं| रायडू को अन्य बल्लेबाजों जैसे कि विजय शंकर, केदार जाधव और हार्दिक पांड्या का अच्छा साथ मिला| उन्होंने मुझे 1983 के विश्व कप में जिम्बाब्वे के खिलाफ खेली गई पारी की याद दिला दी, जहाँ हम लगभग ऐसी ही स्थिति में थे| शीर्ष पांच बल्लेबाज सस्ते में बाहर हो गए थे, जिसके बाद कपिल देव ने पारी को संभालते हुए 175 रनो की पारी खेली थी और हमने इस मैच को 31 रनों से जीत लिया था|"

भारत न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में 4-1 से कब्जा कर चुका है और अब T20 फॉर्मेट की बारी है| भारत और न्यूजीलैंड के बीच 6 फरवरी से तीन मैचों की T20 सीरीज का पहला मुकाबला खेला जाना हैं|

इसके बारे में अमरनाथ ने कहा हैं कि, “अब दोनों टीमें तीन मैचों की T20 सीरीज खेलने के लिए तैयार हैं और यहाँ सब कुछ उस एक दिन बेहतर प्रदर्शन करने पर निर्भर करता हैं| ईमानदारी से कहूं तो कोई भी परिपूर्ण नहीं है| वनडे में आपके पास ज्यादा ओवर होते है और शुरुआत में की गई गलती होने के बाद आपके पास वापसी करने का मौका होता है, लेकिन यहाँ ऐसा नहीं होता हैं| इस फॉर्मेट में भारतीय खिलाड़ियों के पास जिस तरह का अनुभव है वो उनकी मदद करेगा| क्योकि उन्होंने अन्य देशों के खिलाड़ियों के मुकाबले ज्यादा T20 मैच खेले हैं|"

 
 

By Pooja Soni - 05 Feb, 2019

    Share Via