सुनील गावस्कर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रिषभ पंत को 4 या 5 नंबर पर चाहते हैं खिलाना

ऋषभ पंत | Getty

पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर का कहना हैं कि युवा विकेटकीपर बल्लेबाज रिषभ पंत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी वनडे सीरीज में 4 या 5 नंबर पर खेलना चाहिए|

लंबे समय के प्रयोग के बाद आखिरकार 4 नंबर के स्थान के लिए अंबाती रायडू को चुना गया हैं| वहीं पांच नंबर पर तो फिलहाल महेंद्र सिंह धोनी का आधिपत्य हैं| ऐसे में गावस्कर का ये बयान टीम इंडिया के बल्लेबाजी क्रम में बड़े बदलाव की मांग कर सकता हैं| 

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार गावस्कर ने कहा हैं कि, “मैं रिषभ पंत का चुनाव करना चाहूंगा, क्योंकि वे शीर्ष क्रम में बाएं हाथ का फैक्टर लाते है| मैं ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की वनडे सीरीज में रिषभ को खिलाना चाहूँगा, क्योंकि 4 या 5 नंबर पर अतिरिक्त जिम्मेदारी मिलने के बाद ही पता चलेगा कि युवा खिलाड़ी किस तरह से आगे जा रही है|"

गावस्कर ने कहा हैं कि, “मेरा मानना हैं कि मध्य क्रम में बाएं हाथ का विकल्प बहुत जरूरी है| मैं दिनेश कार्तिक को तीसरे सलामी बल्लेबाज के रूप में देखता हूँ, क्योंकि आप 15 सदस्यीय टीम में एक अतिरिक्त सलामी बल्लेबाज को रखना चाहते हैं| अगर आपके पास महेंद्र सिंह धोनी, दिनेश कार्तिक, रिषभ पंत जैसे तीन विकेटकीपर होते है, तो ये भी ठीक हैं| मेरा मानना है कि इससे टीम को बल्लेबाजी में और संतुलन मिलेगा|"

अतिरिक्त सलामी बल्लेबाज के साथ ही गावस्कर ने टीम में एक अतिरिक्त ऑलराउंडर रखने का विचार भी पेश किया हैं| उनका कहना है कि विजय शंकर या रविंद्र जडेजा में से किसी एक को ही विश्व में मौका मिलेगा| उन्होंने कहा हैं कि, “ये विजय शंकर और रविंद्र जडेजा के बीच मुकाबला होगा और देखते हुए कि ये टूर्नामेंट कहा आयोजित किया जाएगा| मुझे लगता है कि विजय शंकर को मौका दिया जा सकता हैं|"

वह टीम के गेंदबाजी क्रम की बात करते हुए गावस्कर ने दोनों स्पिन गेंदबाजों युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव को इंग्लैंड ले जाने की बात भी पेश की हैं| पूर्व भारतीय कप्तान ने कहा हैं कि, “अगर मैं पाकिस्तान के खिलाफ खेल रहा हूँ, तो मैं चहल को लेना चाहूँगा और अगर ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेलने की बात हैं, तो मैं कुलदीप को लूँगा, क्योंकि वो कुलदीप को समझ नहीं पाते हैं| मैं टीम में दोनों को ही लेना चाहूँगा और स्थिति के हिसाब से उन्हें खेलने का मौका दूंगा|"

गावस्कर ने भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह के साथ विश्व कप में तीसरे तेज गेंदबाज के रूप में मोहम्मद शमी को चुना हैं| गावस्कर ने कहा हैं कि, “अगर मैं तेज़ गेंदबाज़ो के बीच संतुलन बनाने की कोशिश करूं, तो मैं चौथे तेज़ गेंदबाज़ की तलाश नहीं करूंगा| भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह के रहते हुए चौथे तेज़ गेंदबाज़ की जरुरत नहीं है| मैं तीन के साथ ही बने रहना चाहूंगा|अगर चौथा गेंदबाज़ लेना हैं, तो हार्दिक पांड्या को चौथे गेंदबाज़ की तरह ले सकते हैं| और फिर शंकर बतौर बल्लेबाज खेल सकता है जो कि गेंदबाजी भी कर सकते हैं| इसलिए मुझे लगता है कि इससे टीम को अच्छा संतुलन मिलेगा|"

 
 

By Pooja Soni - 05 Feb, 2019

    Share Via