फाइनल मुकाबले से पहले सौराष्ट्र के कप्तान जयदेव उनादकट ने की चेतेश्वर पुजारा की सराहना

जयदेव उनादकट और चेतेश्वर पुजारा

सौराष्‍ट्र टीम के कप्तान जयदेव उनादकट का मानना है कि उनके खिलाड़ियों के मार्गदर्शन के लिए भारतीय बल्लेबाज़ चेतेश्वर पुजारा से बेहतर और कोई खिलाड़ी नहीं हो सकता है| सौराष्ट्र को तीन फरवरी से नागपुर में रणजी ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में मौजूदा चैंपियन विदर्भ से सामना करना हैं|

पीटीआई से बात करते हुए उनादकट ने बताया हैं कि, "मैं लखनऊ मैच (उत्तर प्रदेश के खिलाफ क्वार्टर फाइनल मुकाबले) से ही ये कह रहा हूँ, कि हमारे पास उनके (पुजारा) जैसा बेहतर प्रभावशाली खिलाड़ी हो ही नहीं हो सकता हैं| यहाँ तक कि वे अब भारतीय टीम की भी रीढ़ हैं| यह भूमिका वह लंबे समय से सौराष्ट्र के लिए भी निभा रहे हैं|"

सौराष्‍ट्र टीम के कप्तान ने कहा कि सौराष्ट्र भाग्यशाली है, जो कि उन्हें राष्ट्रीय चैंपियनशिप के नॉकआउट चरण में पुजारा की सेवाएं मिली| उन्होंने कहा हैं कि, "हमारे पास खिलाड़ियों के मार्गदर्शन के लिए उनसे बेहतर खिलाड़ी और कोई नहीं हो सकता है| हमने दो बार लक्ष्य का पीछा किया और उसे हासिल भी किया और ये सब हम उनकी अच्छी बल्लेबाजी की बदौलत ही कर पाए हैं|"

उन्होंने आगे कहा हैं कि, "हम भाग्यशाली हैं कि पुजारा हमारी टीम में हैं| हम उनसे एक और बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद कर रहे हैं|" जयदेव के भी मानना हैं कि उनकी टीम बहुत ही अच्छीं मानसिक स्तिथि में हैं| 

उन्होंने कहा हैं कि, "लेकिन यहाँ सिर्फ उनके बारे में नहीं हैं, सभी खिलाड़ी अपना सर्वश्रेष्ठ खेल खेल रहे हैं| नॉकआउट के दौरान, घर से दूर, आपको जरुरत हैं कि हर कोई आगे बढ़कर खेले और यह सिर्फ एक-या-दो लोगो से नहीं होता हैं, इसलिए यह ऐसा कुछ हैं जो हमे अपने पिछले दो मैचों में किया हैं|"

"जीत बहुत ही खास हैं| लखनऊ मैच के बाद मैंने कहा था कि, यह सौराष्ट्र की अब तक की सबसे अच्छी जीत में से एक थी| सेमीफइनल मुकाबला (कर्नाटका के खिलाफ) भी उससे कम नहीं था, जिस तरह से हमने अपना क्रिकेट खेला हैं| यह एक ऐसा गहन खेल था जिसका मैं हिस्सा था|"

"मैं ये कहना चाहूंगा, कि हम एक टीम के रूप में वास्तव में एक बहुत ही अच्छी मानसिक स्तिथि में हैं और हम एक साथ खेले के लिए बाध्यकारी कहीं और एक दूसरे की मददकरते हैं| हम टीम के मौजूदा समय में जिस मानसिक स्तिथि में उससे पहले हम उससे बेहतर स्तिथि में नहीं हो सकते थे|"

 
 

By Pooja Soni - 31 Jan, 2019

    Share Via