बीसीसीआई द्वारा आमंत्रित ओमान टीम को पाकिस्तानी मूल के खिलाड़ियों के वजह से वीसा मिलने में हो रही है मुश्किल

बीसीसीआई | Getty

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने ओमान राष्टीय टीम को भारत में खेलने के लिए आमंत्रित किया हैं, लेकिन ओमान क्रिकेट (ओसी) ने स्पष्ट रूप से इस अनुरोध का सम्मान नहीं किया हैं|

बीसीसीआई और ओसी के सूचना अभिप्राप्त के अनुसार ओमान खिलाड़ियों को भारत आने के लिए वीज़ा सम्बन्धी समस्याओ का सामना करना पद रहा हैं| बीसीसीआई फरवरी-मार्च में त्रिवेंद्रम में इंडिया अंडर-19 के साथ क्वाड्रेंगलर एकदिवसीय टूर्नामेंट आयोजित करने की योजना बना रहा हैं, जिसमे ओमान की वरिष्ठ टीम को आमंत्रित किया गया हैं| 

ओमान टीम के कुछ पाकिस्तानी मूल के खिलाड़ियों को भारत का वीज़ा मिलने में परेशानी हो रही हैं| ओसी के एक अधिकारी ने मिरर को बताया हैं कि वे वीज़ा के आने का इंतज़ार कर रहे हैं|

बीसीसीआई के अधिकारी ने बताया हैं कि, "हमने ओमान राष्टीय टीम को अंडर-19 के 50-ओवरों के  क्वाड्रेंगलर के लिए आमंत्रित किया हैं| हमने उन्हें एकमात्र बात ध्यान में रखते हुए उन्हें आमंत्रित किया हैं कि वे प्रतिस्पर्धी होंगी| लेकिन अभी तक हमे उनसे कोई जवाब नहीं मिला हैं| अगर वे वे यहाँ नहीं आते हैं, तो हमें वैकल्पिक व्यवस्था करनी होगी|"

 
 

By Pooja Soni - 29 Jan, 2019

    Share Via