https://117.18.0.18/ https://202.95.10.186/
ट्विटर पर फैंस कोर्ट और बीसीसीआई से कर रहे हैं श्रीसंत पर से आजीवन बैन हटाने की मांग

ट्विटर पर फैंस कोर्ट और बीसीसीआई से कर रहे हैं श्रीसंत पर से आजीवन बैन हटाने की मांग

श्रीसंत

कुछ सालो से श्रीसंत बहुत ही विवादित शख्सियत रहे हैं| आईपीएल 2013 का सीजन श्रीसंत क्वे लिए कब एक बुरा सपना बन गया, जिसका शायद ही उन्हें कोई अंदाज़ा होगा, जहाँ उन्हें स्पॉट-फिक्सिंग के मामले में पुलिस ने रातो-रात गिरफ्तार किया था| उस समय वह राजस्थान रॉयल्स के लिए खेला करते थे और उसके बाद उनके जीवन में बस उतार-चढ़ाव का ही सिलसिला बना रहा| हालांकि उन पर से ये सभी आरोप झूठे साबित हो जाने के बावजूद बीसीसीआई ने अभी तब उन पर से आजीवन बैन नहीं हटाया हैं|

श्रीसंत ने अपने इस बैन के लिए कोर्ट के कई चक्कर लगाए, लेकिन फिर भी बोर्ड का फैसला नहीं बदला| हाल ही में सलमान खान के पॉपुलर शो बिग बॉस के सीजन 12 में नज़र आये थे, जहाँ वे फर्स्ट रनर-उप भी बने थे| जहाँ कई बार उन्हें विवादों में भी पाया गया और साथ ही उन्हें घर के प्रतियोगी पर किये पालन-पोषण के कमेंट पर भी सोशल मीडिया पर फैंस की आलोचना का सामना करना पड़ा था| 

हालाँकि शो में जो भी हुआ, कही न कही उससे श्री को लोगो के सामने अपने साफ़ चरित्र को पेश करने में बहुत मदद मिली, जिसे उनके फैन ने भी समझा| बोर्ड के नज़रअंदाज़ किये जाने के बावजूद, आखिरकार कोर्ट ने श्रीसंत की सुनवाई सुनने का फैसला किया और क्रिकेटर में भी उम्मीद जाग गई कि कम से कम उन्हें घरेलू टूर्नामेंट्स में तो खेलने की मंज़ूरी मिल जाए|  

सोमवार को, उनकी पत्नी भुंवेश्वरी श्रीसंत ने ट्विटर के माध्यम से फैंस और फोल्लोवेर्स को श्री के केस की जानकारी दी थी और अपनी पति के लिए सबकुछ ठीक हो जाने के लिए भगवान् से प्राथना भी की| जिसके बाद से उनके फैंस भी क्रिकेटर को अपना पूरा समर्थन दे रहे हैं और #JusticeForSreesanth नाम का ये हैशटैग सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा हैं| यहाँ तक फैंस कोर्ट के बाहर बैनर के माध्यम से क्रिकेटर को इन्साफ देने की मांग भी कर रहे हैं| 
 

 
 

By Pooja Soni - 24 Jan, 2019

    Share Via