NZ v IND 2019 : मदन लाल ने न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले से पहले विराट कोहली की टीम को दी ये चेतावनी

भारतीय टीम | Getty

पूर्व भारतीय खिलाड़ी मदन लाल ने विराट कोहली के नेतृत्व वाली टीम को चेतावनी दी है कि न्यूजीलैंड एक कठिन टीम होगी और मेहमान टीम के लिए चीज़ो को और भी कठिन बना देंगे|

स्पॉर्ट्स तक से बात करते हुए मदन ने कहा हैं कि, “न्यूजीलैंड एक कठिन टीम है| मुझे लगता है कि वे भारत को कड़ी टक्कर देंगे, क्योंकि उनके पास एक बहुत ही संतुलित टीम है और साथ ही उनके पास अनुभवी खिलाड़ी भी हैं|"

लेकिन उन्होंने कहा हैं कि कठिन टीमों के खिलाफ मैच खेलने से इंग्लैंड में आगामी 2019 विश्व कप के लिए अच्छी तैयारी हो जाएगी| उन्होंने कहा हैं कि, "भारतीय टीम के लिए विश्व कप से पहले एक कठिन टीम का सामना करना बेहतर होगा| जब आप इन टीमों के खिलाफ मैच खेलते हैं, तो इससे टीम को फायदा होता है| उनके पास क्वालिटी बैटिंग लाइन-अप है और उनका गेंदबाजी आक्रमण भी बहुत अच्छा हैं|"

उन्होंने कहा हैं कि, "मुझे लगता है, यह न्यूजीलैंड में भारत को फायदा देगा| ऑस्ट्रेलिया को उनके ही घर में हराने के बाद वे काफी आश्वस्त होंगे| हमने पिछली कुछ भारत-न्यूजीलैंड सीरीज में भी उन्हें कड़ी टक्कर दी है| लेकिन हम उन्हें हल्के में नहीं ले सकते हैं|"

दोनों टीमों के बीच पांच मैचों की एकदिवसीय सीरीज 23 जनवरी से नेपियर में खेली जाएगी| इसके बाद माउंट माउंगानुई में लगातार दो मैच खेले जायेंगे| हैमिल्टन और वेलिंगटन में सीरीज के अंतिम दो मैचों का योजन किया जाएगा|

 
 

By Pooja Soni - 21 Jan, 2019

    Share Via